शिव को ये 10 चीजें चढ़ा कर करें प्रसन्न

सावन का महीना भोलेनाथ की पूजा-अर्चना के लिए समर्पित है. माना जाता है इस दौरान भगवान शिव धरती लोक पर निवास करते हैं. ऐसे में भक्तों द्वारा की गई प्रार्थनाओं का शीघ्र फल मिलता है. और शिव जी को प्रसन्न करने के लिए ये चीजे अर्पित करें।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

जल– शिवलिंग पर जल चढ़ाने से हमारा स्वभाव शांत होता है. आचरण स्नेही होता है.

दुग्ध/दूध– शिवलिंग को दूध चढ़ाने से हमें उत्तम स्वास्थ्य का वरदान मिलता है.

दही– भगवान शंकर को दही से स्नान कराने से स्वभाव में गंभीरता आती है

शक्कर– शक्कर चढ़ाने से सुख और समृद्धि बढ़ती है

शहद– भगवान को शहद अर्पण करने से हमारी वाणी में मधुरता आती है.

घी/घृत– शिवलिंग पर घी अर्पित करने से शक्ति में वृद्धि होती है.

इत्र– शिव को इत्र अर्पित करने से विचारों में शुद्धि आती है

चंदन– शिवजी को चंदन लगाने से मान-प्रतिष्ठा में बढ़ोतरी होती है.

भांग– महादेव को भांग अति प्रिय है….भांग चढ़ाने से विकार और बुराईयों का अंत होता है.

केशर– भोलेनाथ को केशर अर्पित करने से सौम्यता मिलती है.

Related Articles

close