कोयला फाटक क्षेत्र में महिला से दुष्कर्म करने वाला गिरफ्तार

By AV NEWS

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने किया केस दर्ज

उज्जैन। कोयला फाटक सड़क किनारे महिला से युवक द्वारा दुष्कर्म का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वीडियो देखने के बाद पुलिस ने संज्ञान लेते हुए अश्लील हरकत करने वाले बदमाश की तलाश शुरू की और उसे गिरफ्तार कर केस दर्ज किया है।

पुलिस ने बताया कि मेघ नगर झाबुआ में रहने वाली 45 वर्षीय महिला उज्जैन में खेड़ापति हनुमान मंदिर क्षेत्र में रहकर पन्नी व अटाला बीनने का काम करती है। वह कोयला फाटक क्षेत्र में अटाला बीनने पहुंची तभी उसे लोकेश पिता ऊंकारलाल निवासी राजीव नगर मिला। लोकेश ने महिला को जिंदगी भर साथ रखने का वादा किया और सड़क किनारे आड़ में ले जाकर दुष्कर्म किया।

किसी व्यक्ति ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया जो पुलिस के पास पहुंचा। पुलिस ने वीडियो चैक कर लोकेश की पहचान की और उसे गिरफ्तार कर थाने लाया गया।

यहां महिला को भी बुलाकर उसका मेडिकल कराया जिसके बाद महिला की रिपोर्ट पर लोकेश के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि लोकेश ठेले पर फेरी लगाकर सब्जी बेचने का काम करता है। उसकी शादी हो चुकी थी लेकिन शराब पीने की लत के कारण पत्नी छोड़कर चली गई।

Share This Article