जुलाई में आ रहे हैं कई व्रत-त्योहार : सावन शुरू हो रहा… एकादशी-प्रदोष व्रत और हरियाली तीज भी इसी माह

जुलाई का महीना कई व्रत त्योहार से भरा है। इस महीने 11 जुलाई को सावन की शुरुआत होगी, जबकि 15 जुलाई को सावन का पहला मंगला गौरी व्रत रखा जाएगा। इसके साथ ही इस महीने गुरु पूर्णिमा और हरियाली तीज भी मनाई जाएगी। साथ ही इस महीने नाग पंचमी भी मनाई जाएगी। ऐसे में आइये विस्तार से जानते हैं, जुलाई में गुरु पूर्णिमा से लेकर प्रदोष तक के व्रत त्योहार कब मनाए जाएंगे।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

advertisement

विवस्वत सप्तमी
विवस्वत सप्तमी 1 जुलाई, मंगलवार को मनाई जाएगी। इस दिन सूर्य देव के वरुण रूप की पूजा की जाती है। इसके साथ ही सूर्य देव के पुत्र वैवस्वत मनु को यह तिथि समर्पित होती है। आषाढ़ मास के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को मनाई जाने वाली विवस्वत सप्तमी का व्रत रखने से सूर्य देव सभी प्रकार के दुख दूर करते हैं और मान-सम्मान का आशीर्वाद देते हैं।

देवशयनी एकादशी
देवशयनी एकादशी आषाढ़ शुक्ल एकादशी को मनाई जाती है। इस बार देवशयनी एकादशी 6 जुलाई दिन रविवार को मनाई जाएगी। देवशयनी एकादशी को लेकर मान्यता है कि इस दिन भगवान विष्णु चार महीने के शयनकाल पर चले जाते हैं। इस एकादशी को हरिशयनी एकादशी या पद्मा एकादशी भी कहते हैं। इसी दिन चातुर्मास भी शुरू होता है। मान्यता है कि देवशयनी एकादशी का व्रत करने से सभी पापों से मुक्ति मिलती है।

advertisement

पहला प्रदोष व्रत
हर महीने की त्रयोदशी तिथि को प्रदोष व्रत रखा जाता है। जुलाई का पहला प्रदोष व्रत 8 जुलाई मंगलवार को पड़ेगा। इस बार आषाढ़ शुक्ल त्रयोदशी तिथि मंगलवार को पड़ रही है ऐसे में इसे भौम प्रदोष व्रत के नाम से जाना जाएगा। प्रदोष व्रत भगवान शिव और माता पार्वती को समर्पित होता है और इस दिन व्रत रखकर उनकी पूजा की जाती है।

कामिका एकादशी
कामिका एकादशी 21 जुलाई दिन सोमवार को मनाई जाएगी। भगवान शिव के प्रिय सावन मास में श्रीहरि विष्णु को समर्पित कामिका एकादशी का व्रत रखने से सभी प्रकार के दुख दूर होते हैं और लक्ष्मी नारायण का आशीर्वाद प्राप्त होता है।

advertisement

सावन में प्रदोष व्रत कब
सावन मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि पर प्रदोष व्रत रखा जाएगा। सावन में पहला प्रदोष व्रत 22 जुलाई दिन मंगलवार को रखा जाएगा। और मंगलवार होने की वजह से यह प्रदोष व्रत भौम प्रदोष व्रत कहलाएगा, यानी जुलाई महीने में आने वाले दोनों प्रदोष व्रत भौम प्रदोष व्रत रहेंगे।

सावन शिवरात्रि
वैसे तो सावन में हर दिन भगवान शिव को समर्पित होता है लेकिन हर महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को शिवरात्रि मनाई जाती है। इस पर सावन के महीने में आने वाली शिवरात्रि का विशेष महत्व होता है। इस बार सावन शिवरात्रि 23 जुलाई दिन बुधवार को मनाई जाएगी।

हरियाली अमावस्या
सावन महीने में आने वाली हरियाली अमावस्या पर पवित्र नदी में स्नान और ध्यान का बड़ा महत्व है। इसके साथ ही इस दिन दान पुण्य करने का असीमित फल मिलता है। हरियाली अमावस्या पर पितरों का तर्पण करने से उनको मोक्ष मिलता है। इस साल हरियाली अमावस्या 24 जुलाई दिन गुरुवार को मनाई जाएगी।

मधु श्रावणी, हरियाली तीज
भगवान शिव के सावन माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को हरियाली तीज मनाई जाती है। इस साल हरियाली तीज 27 जुलाई, दिन रविवार को मनाई जाएगी। इस दिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र की कामना के लिए व्रत रखती हैं जबकि कुंवारी कन्याएं मनचाहे जीवनसाथी के लिए यह व्रत रखती हैं। इसी तरह 27 जुलाई को मधु श्रावणी पर्व मनाया जाएगा। यह पूर्वांचल, बिहार और झारखंड के कुछ हिस्सों में नवविवाहित महिलाओं द्वारा मनाया जाता है।

नाग पंचमी
शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को नाग पंचमी का पर्व मनाया जाता है। नाग पंचमी 29 जुलाई, मंगलवार को मनाई जाएगी। नाग देवता को शिवजी का गण माना जाता है ऐसे में सावन में उनकी पूजा करने से भक्तों को शिवजी की विशेष कृपा मिलती है।

Related Articles

close