मार्केट में Luxury लुक और फीचर्स के साथ Under बजट में Launch हुई 32kmpl माइलेज देने वाली Maruti Suzuki Omni कार

Maruti Suzuki Omni कार इंजन डिटेल्स
मार्केट में Luxury लुक और फीचर्स के साथ Under बजट में Launch हुई 32kmpl माइलेज देने वाली Maruti Suzuki Omni कार ईको में कंपनी 1.2 लीटर का नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन देती है. ये इंजन पेट्रोल पर 79.65 बीएचपी और सीएनजी पर 70.67 बीएचपी की पावर जनरेट करती है. कार में आपको 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन ही मिलता है. कार के माइलेज की बात की जाए तो ये पेट्रोल पर 26 किलोमीटर प्रति लीटर और सीएनजी पर 32 किलोमीटर प्रति किलो तक का माइलेज देती है. कार 5 और 7 सीटर ऑप्शन में आपको उपलब्ध होती है
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
मार्केट में Luxury लुक और फीचर्स के साथ Under बजट में Launch हुई 32kmpl माइलेज देने वाली Maruti Suzuki Omni कार
Maruti Suzuki Omni कार फीचर्स डिटेल्स
कार में आपको डुअल एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर, एबीएस, म्यूजिक सिस्टम, फ्रंट पावर विंडो, चाइल्ड लॉक, स्पीड सेंसिंग लॉक्स सहित ढेरों फीचर्स मिलते हैं. वहीं हाल ही में कार को कंपनी ने अपडेट कर इसकी अपहॉल्स्ट्री को भी काफी बदल दिया हैं. इसमें आपको डुअल टोन में फैब्रिक सीट्स का ऑप्शन मिलता है. अब बात की जाए कार की मेंटेनेंस की तो ये सालाना 4 से 5 हजार रुपये की लागत है. इसको महीने के तौर पर देखा जाए तो ये 500 से 600 रुपये के करीब बैठती है. यानि एक मोटरसाइकिल की मेंटेनेंस से भी कम.
यह भी जाने :-मार्केट में हुआ लांच Vivo V40e Smartphone फीचर्स और camera क्वालिटी का बना मिडरेंज कीमत में बेताज बादशाह, देखे कीमत
Maruti Suzuki Omni कार कीमत डिटेल्स
मारुति सुजुकी ओमनी के बंद होने से पहले इस कार के 5 सीटर मॉडल की कीमत 2.72 लाख (एक्स शोरूम) तो वहीं 8 सीटर मॉडल की कीमत 2.73 लाख रुपये (एक्स शोरूम) थी. बता दें कि ये कार इस वजह से खास थी क्योंकि 3 लाख रुपये से कम कीमत में ये गाड़ी 8 सीटिंगग ऑप्शन के साथ आती थी.