ADAS फीचर्स के साथ भारतीय मार्केट में लेंगी दस्तक Maruti XL7 की धाकड़ कार

ADAS फीचर्स के साथ भारतीय मार्केट में लेंगी दस्तक Maruti XL7 की धाकड़ कार।भारतीय मार्केट में 7-सीटर MPV सेगमेंट को और मजबूत बनाने के लिए XL7 का धमाकेदार कार launch होने जा रहा।ये कार Ertiga का प्रीमियम वर्जन जो फैमिली के साथ स्टाइल के शौकीनों के लिए भी बेहतरीन साबित होगा।तो आइये जानते ये कार के बारे में विस्तार से।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Maruti XL7 कार इंजन और माइलेज

Maruti XL7 की धाकड़ कार के इंजन और माइलेज की बात करे तो आपको ये कार में 1.5 लीटर K15B पेट्रोल इंजन दिया जायेगा।जो 105 PS की पावर और 138 Nm का टॉर्क जेनरेट करने में पूरी और से सफल होगा।इंजन में Smart Hybrid (SHVS) टेक्नोलॉजी का भी उपोयग किया जायेगा।जो इसकी फ्यूल एफिशिएंसी को काफी बेहतर बनाती है. कंपनी के दावे के मुताबिक ये कार 20.27 से 20.97 kmpl का शानदार माइलेज देगी।

Maruti XL7 कार फीचर्स

Maruti XL7 की धाकड़ कार के फीचर्स की बात करे तो आपको ये कार में LED हेडलैंप्स, LED DRLs, क्रोम फिनिश्ड ग्रिल, प्रोजेक्टर हेडलैंप्स और एलईडी टेल लैंप्स दी गई हैं. 16 इंच के डायमंड-कट अलॉय व्हील्स, रूफ रेल्स और बॉडी क्लेडिंग इसे स्पोर्टी लुक देते हैं. XL7 की लेंथ 4,450mm, विड्थ 1,775mm और हाइट 1,710mm है, जो इसे XL6 से थोड़ा बड़ा बनाती है. ग्राउंड क्लीयरेंस 195-200mm तक मिलती है.

Maruti XL7 कार कीमत

Maruti XL7 की धाकड़ कार के रेंज की बात करे तो आपको ये कार की रेंज मार्केट में करीबन 14 लाख बताई जा रही।ADAS फीचर्स के साथ भारतीय मार्केट में लेंगी दस्तक Maruti XL7 की धाकड़ कार

Related Articles

close