उज्जैन। स्वामी विवेकानंद जी की जयंती पर रविवार सुबह सर्द सुबह में अधिकारियों और स्कूली बच्चों ने सूर्य नमस्कार किया। दशहरा मैदान स्थित राजाभाऊ महाकाल स्टेडियम में विभिन्न स्कूलों के बच्चे जुटे। सबसे पहले सीएम डॉ. मोहन यादव का संदेश प्रसारित किया गया। इसके बाद सूर्य नमस्कार की शुरुआत हुई।
इसमें महापौर मुकेश टटवाल, सांसद अनिल फिरोजिया, विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, मप्र फार्मेसी काउंसिल के पूर्व अध्यक्ष ओम जैन, कलेक्टर नीरज कुमार सिंह, एसपी प्रदीप शर्मा भी शामिल हुए।
इसके बाद लाउड स्पीकर पर निर्देश चलते रहे और उसके अनुसार चरणबद्ध तरीके से जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं बच्चे सूर्य नमस्कार करते रहे। हालांकि, सांसद और महापौर वजन अधिक होने से सूर्य नमस्कार नहीं कर पाए। वे पहले तीन चरण तक पहुंचे लेकिन उसके बाद रुक गए।