Advertisement

मेयर ट्रॉफी वेस्टर्न झोन बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप 1 को

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। नगर निगम द्वारा कार्तिक मेला अंतर्गत इंडियन बॉडी बिल्डर्स फेडरेशन के तत्वावधान में राज्य शरीर सौष्ठव संस्था के विशेष सहयोग से 3.75 हजार रुपए केश प्राइज मेयर ट्रॉफी वेस्टर्न झोन बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप 1 दिसंबर को शाम 6 बजे से कार्तिक मेला मंच होगी।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

स्पर्धा संयोजक पार्षद छोटेलाल मंडलोई ने बताया गोवा, गुजरात, महाराष्ट्र, विदर्भ, छत्तीसगढ़, मप्र के 150 से भी अधिक बॉडी बिल्डर शामिल होंगे। महापौर मुकेश टटवाल ने स्पर्धा के चैंपियन को प्रदत्त की जाने वाली मेयर ट्रॉफी का अनावरण किया। समाजसेवी स्व. जगदीश नारंग की स्मृति में बेस्ट पोजर वैजयंती, स्व. गुरुमुख दास थानी स्मृति मोस्ट मस्क्यूलर मेन ट्रॉफी, स्व. चुन्नी पहलवान एवं कमल काका स्मृति बेस्ट इंप्रूव्ड ट्रॉफी का भी अनावरण किया गया।

बॉडी के बादशाह को 51 हजार रुपए नकद पुरस्कार और आकर्षक उपहार प्रदान किए जाएंगे। रतलाम के त्रिवेदी आर्ट्स द्वारा अत्यंत ही आकर्षक ट्रॉफी बॉडी बिल्डर्स को प्रदान की जावेगी। इस अवसर पर इंडियन बॉडी बिल्डर्स फेडरेशन के राष्ट्रीय संयुक्त सचिव अतिन तिवारी ऑब्जर्वर के रूप में उपस्थित थे।

Advertisement

समारोह के सूत्रधार शैलेंद्र व्यास थे। आयोजन समिति के सदस्य पार्षद अर्पित दुबे, गजेंद्र हिरवे, पुरुषोत्तम मालवीय, हेमंत गेहलोत, बॉडी बिल्डर इमरान खान, जाहिद खान, प्रेम सिंह यादव, जितेंद्र सिंह कुशवाह, गजेंद्र मेहता उपस्थित थे। बॉडी बिल्डर देवेंद्र प्रजापत, रवि माली, अफराज खान, अयान खान ने मांस पेशियों का बॉडी शो किया। आभार लोकेंद्र जिंदल ने माना।

Advertisement

Related Articles