Advertisement

बिल्ला से लगवाई उठक-बैठक

उज्जैन। रेलवे स्टेशन पर सवारी बैठाने को लेकर महिला ई-रिक्शा चालक के साथ अभद्रता करने वाले मैजिक चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर गुरुवार दोपहर उसका जुलूस निकाल दिया। इस दौरान आरोपी बिल्ला ‘भीगी बिल्ली’ बन गया और सिर झुकाए कान पकडक़र उठक-बैठक लगाता रहा। इसके बाद उसे कोर्ट में पेश किया जहां से जेल भेज दिया गया। दरअसल, बुधवार को तिरूपति एवेन्यू में रहने वाली महिला ई-रिक्शा चालक माल गोदाम पहुंची थीं जहां आरोपी जाहिद उर्फ बिल्ला पिता इस्माईल (३२) निवासी नूरानी मस्जिद के पास आदर्शनगर, नागझिरी ने सवारी बैठाने से मना करते हुए उनके साथ अभद्रता करते हुए रेलवे स्टेशन से ई-रिक्शा चलाने का विरोध किया था। टीआई अनिला पाराशर ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। यहां से उसे जेल भेजने के आदेश हो गए हैं।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

तस्कर से गांजा जब्त
उज्जैन। जीवाजीगंज थाना पुलिस ने गढक़ालिका मंदिर के पास से नशे के सौदागर को पकड़ा है जिसके पास से 2 किलो से ज्यादा गांजा जब्त किया गया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी का नाम गोकुल पिता कालू सिंह चौहान निवासी कल्ला पिपलिया (राघवी) है। वह किसी को गांजा सप्लाय करने के लिए पीर मत्येंद्रनाथ रोड पर खड़ा था। तलाशी में उसके पास से 2.72किलो गांजा जब्त किया गया जिसकी अनुमानित कीमत 25हजार रुपए है।

 

Advertisement

Related Articles