Advertisement

आधी रात बदमाशों ने मचाया उत्पात, घर पर ईंट मारी, देखने पहुंचे देवर और भाभी पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर भागे

देवर को 10 और भाभी को 3 चाकू लगे, पंवासा थाना क्षेत्र का मामला

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। पंवासा थाना क्षेत्र में रहने वाले बदमाशों ने गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात एक घर के बाहर जमकर उत्पात मचाया। उन्होंने पहले घर पर ईंट फेंककर खिडक़ी तोड़ दी और जब घरवाले जागकर बाहर देखने पहुंचे तो देवर और भाभी पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर भाग निकले। दोनों घायलों का चरक अस्पताल में इलाज चल रहा है।

घायलों के नाम गज्जू पिता प्रभुलाल धनेश्री (17) और उसकी भाभी करीना पति महेंद्र धनेश्री है। गज्जू के भाई दिनेश ने बताया कि घटना गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात 12 बजे की है। घरवाले सभी सो रहे थे तभी बाहर से किसी ने ईंट फेंकी जिससे खिडक़ी का कांच फूट गया और ईंट मां ललिता बाई को लगी।

Advertisement

एकाएक हुए इस वाकये के बाद घरवाले नींद से जागे। इसके बाद ईंट फेंकने वाले को देखने के लिए गज्जू छत पर गया तभी ईंट फेंकने वाला आलोक पिता संजू राठौर, कार्तिक और 10-12 अन्य साथी शराब के नशे में पड़ोसी की छत से होते हुए गज्जू के पास पहुंचे और उस पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। उसकी चीख सुनकर बड़ा भाई महेंद्र उसे बचाने पहुंचा तो बदमाशों ने उसके साथ भी मारपीट की।

यह देख महेंद्र की पत्नी करीना उसे बचाने के लिए पहुंची तो बदमाशों ने उसके सीने और पेट पर चाकू मार दिए और फिर भाग निकले। इस हमले में गज्जू को पीठ और अन्य जगह चाकू से 10 वार लगे हैं, जबकि करीना को सीने और पेट पर तीन चाकू लगे हैं। परिजन उन्हें तत्काल चरक अस्पताल लेकर पहुंचे जहां उनका इलाज चल रहा है।

Advertisement

पहले भी कर चुके हमला
दिनेश ने बताया कि हमलावरों के साथ हमारा कोई विवाद नहीं है, बावजूद इसके उन्होंने हमला किया। 8 दिन पहले भी इन्हीं बदमाशों ने हमला किया था। उस वक्त उन्होंने बाइक और पानी की टंकी फोड़ दी थी। मामले में पहले भी पुलिस को शिकायत कर चुके हैं लेकिन अभी तक बदमाशों को पकड़ा नहीं गया।

उधार दिए रुपए वापस मांगे तो चाकू मारे

उज्जैन। नीलगंगा क्षेत्र में एक युवक को अपने ही उधार दिए रुपए मांगना भारी पड़ गया। उस पर बदमाशों ने घेरकर चाकू से हमला कर दिया। फिलहाल उसका चरक अस्पताल में इलाज चल रहा है। घायल का नाम संजय पिता तुलसीराम सूर्यवंशी निवासी जबरन कॉलोनी लोति स्कूल के पास है। उसने बताया कि क्षेत्र में रहने वाले विक्रम को ५ हजार रुपए उधार दिए थे। गुरुवार को उधार दिए रुपए वापस मांगे थे जिसके बाद रात में विक्रम के भाई विक्की और उसके साथी जस्सू, जुगल, पीयूष और वेदू ने घेरकर चाकू मार दिए। घायल को चरक अस्पताल में भर्ती करवाया है।

 

Related Articles