बोर्डिंग में रहकर पढ़ाई करने वाला नाबालिग गुम, रामघाट से मिला

शिकायत के बाद पुलिस ने ढूंढ निकाला
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। बोर्डिंग में रहकर पढ़ाई करने वाले 13 साल का नाबालिग गुम हो गया। माधवनगर थाने में स्कूल प्रबंधन ने इसकी रिपोर्ट दर्ज करवाई जिसके बाद पुलिस ने बालक को रामघाट से ढूंढकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

पुलिस ने बताया कि ओंकार निलय बोर्डिंग में रहकर पढऩे वाला नाबालिग बालक 7 जनवरी को शाम की गणना के समय अनुपस्थित मिला। काफी तलाशने के बाद भी जब उसका पता नहीं चला तो स्कूल प्रबंधन ने परिजनों को सूचना दी लेकिन वहां से भी कुछ पता नहीं चला। इस पर आशंका जताई कि कोई अज्ञात व्यक्ति बालक को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया। इस संबंध में माधवनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई।
इसके बाद पुलिस टीम ने तकनीकी एवं भौतिक साक्ष्यों के आधार पर सर्चिंग अभियान चलाया। टीम ने रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, महाकाल मंदिर क्षेत्र, प्रमुख धार्मिक एवं पर्यटक स्थल पर तलाश की। इस बीच टीम को बालक के रामघाट क्षेत्र में होने की जानकारी लगी। इसके बाद पुलिस ने बालक को सकुशल दस्तयाब किया गया। उसकी स्थिति भी सामान्य पाई गई। नियम अनुसार परिजनों को तत्काल सूचना दी गई तथा संबंधित बोर्डिंग स्कूल के शिक्षक एवं प्रबंधन को अवगत करवाते हुए बालक को सुपुर्द किया गया।










