राष्ट्रपति भवन पहुंचे ग्रीस के पीएम, मोदी ने रिसीव किया
अक्षरविश्व न्यूज . नई दिल्ली ग्रीस के प्रधानमंत्री किरियाकोस मित्सोटाकिस पत्नी मारेवा ग्रैबोव्स्की-मित्सोटाकिस के साथ राष्ट्रपति भवन पहुंचे। ग्रीस के प्रधानमंत्री किरिकोस मित्सोटाकिस बुधवार सुबह राष्ट्रपति भवन पहुंचे। यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनका औपचारिक स्वागत किया। मित्सोटाकिस मंगलवार देर रात दो दिन की भारत यात्रा पर नई दिल्ली पहुंचे थे। विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने उन्हें रिसीव किया था। मित्सोटाकिस 9वें रायसीना डायलॉग 2024 के चीफ स्पीकर होंगे। प्रधानमंत्री मोदी इसका उद्धाटन करेंगे। एथेंस रवाना होने से पहले मित्सोटाकिस मुंबई भी जाएंगे। ग्रीस पीएम के साथ हाईलेवल डेलिगेशन भी भारत आया है। इसमें बिजनेसमैन भी शामिल हैं। रायसीना डायलॉग वैश्विक मुद्दों पर चर्चा का मंच है।
वीजिटर बुक पर साइन किए
राजघाट पर ग्रीस पीएम मित्सोटाकिस ने वीजिटर बुक पर साइन किए। उन्हें मोमेंटो भी दिया गया। ग्रीस के प्रधानमंत्री किरियाकोस मित्सोटाकिस ने पत्नी मारेवा ग्रैबोव्स्की-मित्सोटाकिस के साथ राजघाट पहुंचे। उन्होंने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी। ग्रीस के प्रधानमंत्री किरियाकोस मित्सोटाकिस ने राष्ट्रपति भवन में कहा- भारत आना सौभाग्य की बात है। हमारे लिए भारत के साथ रणनीतिक साझेदारी विशेष महत्व रखती है।