मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आज मंगलवार को सीएम मोहन यादव की अध्यक्षता में मंत्रालय में अहम कैबिनेट बैठक सम्पन्न हुई, जिसमें एक दर्जन से ज्यादा प्रस्तावों को मंजूरी दी गई ।बैठक में फैसला लिया गया कि सभी निगम मंडलों में प्रमुख सचिव की जगह मंत्री ही अध्यक्ष होंगे, वही सोयाबीन की एमएसपी बढ़ाने के लिए केन्द्र से आग्रह किया जाएगा।
कैबिनेट बैठक में 17 सितंबर को पीएम नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर होने वाले कार्यक्रमों की चर्चा की गई है।कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कैबिनेट की ब्रीफिंग करते हुए कहा कि यशस्वी मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी के नेतृत्व में उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल के प्रयासों से रीवा में नया एयरपोर्ट स्वीकृत किया गया है। यह मध्यप्रदेश के लिए बड़ी उपलब्धि है और इससे पर्यटन को बहुत बढ़ावा मिलेगा।
नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय द्वारा कैबिनेट बैठक में हुए महत्वपूर्ण निर्णयों की जानकारी#MPCabinetDecisions https://t.co/gIDsDtrv7Y
— Jansampark MP (@JansamparkMP) September 10, 2024
इन प्रस्तावों को मिली मंजूरी
17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है, हर वर्ष स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम चलाते हैं। इस वर्ष मध्य प्रदेश में सरकार ने स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता चलाया जाएगा। 17 सितंबर से 2 अक्टूर तक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। युवाओं के लिए मैराथन और समाज को जोड़ने के लिए काम किया जाएगा। बच्चों की चित्रकला प्रतियोगिता और महिलाओं की रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।
स्वास्थ्य और शिक्षा को लेकर काम किया जाएगा।प्रदेश के हर ब्लैक स्पॉट गंदे इलाकों को साफ करने की भी कवायद के साथ पार्क बनाए जाएंगे।
17 सितंबर को सभी प्रभारी मंत्रियों को निर्देश दिए गए हैं कि प्रधानमंत्री की जन्मदिन पर स्वच्छता के कार्यक्रम में शामिल होंगे।
प्रदेश में जिलों का सीमांकन किया जाएगा। इसके लिए प्रभारी मंत्री भौगिलिक स्थिति और जनसंख्या को देखते हुए सुझाव देंगे। जनप्रतिनिधियों के साथ मंथन करेंगे।
उज्जैन की शिप्रा नदी में पानी के सोर्स बढ़ाने के लिए 614 करोड़ की सेवरखेड़ी-सिलारखेड़ी परियोजना को मंजूरी दी गई है। इस परियोजना के तहत शिप्रा में पानी को पर्याप्त रखा जाएगा।
सोयबीन की एमएसपी बढ़ाने के लिए केन्द्र से आग्रह करेंगे। हमने तय किया है कि 4800 प्रति क्विटन की मांग करेंगे।वर्तमान में मार्केट में रेट 4000 है।
बोकरीखेड़ा जलाशय में किसानों की मांग को देखते हुए योजना के तहत 2940 हेक्टेयर सिंचाई की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
भारतमाला परियोजना के तहत पीथमपुर में मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक्स पार्क बन रहा है, जिसकी लागत 1111 करोड़ है। इससे औदेयोगिक संस्थानों को लाभ और 4500 लोगों को रोजगार मिलेगा।
नर्मदापुरम जिले की डोकरी खेड़ा जलाशय के शेष कमांड क्षेत्र को पिपरिया शाखा नहर से जल उद्वाहन कर सूक्ष्म सिंचाई पद्धति की स्वीकृति दी गई।
भारतमाला परियोजना के अंतर्गत धार जिले की पीथमपुर तहसील में मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक पार्क की स्थापना के लिए प्रभावित ग्राम जामोदी की भूमि कलेक्टर गाइडलाइन से कम होने के कारण किसानों को प्राप्त मुआवजा राशि के अंतर की राशि स्पेशल पैकेज के तहत सरकार द्वारा दी जाएगी।
कैबिनेट ने जामोदी के 85 भू धारकों के लिए अन्य ग्रामों की भूमि की तुलना में भूमि की कलेक्टर गाइडलाइन कम होने के कारण अंतर की राशि 24 लाख रुपये प्रति हेक्टेयर की दर से दोगुना मुआवजा देने के लिए 30.52 करोड रुपये का स्पेशल पैकेज स्वीकृत किया है। इसमें 15.26 करोड रुपये का भार राज्य सरकार द्वारा उठाया जाएगा।
चिकित्सा शिक्षा विभाग और लोक स्वाथ्य विभाग दोनों एक हो गए है, इसमें कुछ पद कम होंगे कुछ बढ़ेंगे। नए पद 18 सृजन किए जाएंगे और 36 पद सरेंडर होंगे। इसमें कुल 636 पद होंगे।
सागर में 750 बेड के हॉस्पिटल को 1100 बेड का अस्पताल करने का निर्णय लिया गया है। इससे जिला अस्पताल को जोड़ा जाएगा। इससे जिला अस्पताल में बीबीएस की 150 सीटें बढ़कर 250 हो जाएंगी। इससे बुंदेलखंड के लोगों को फायदा मिलेगा। साथ ही 2000 से ज्यादा स्थानीय लोगों को रोजगार भी मिलेगा।
कैबिनेट में बीड़ी उद्योग को फिर से शुरू करने का निर्णय लिया गया है।