Online ठगी का शिकार हुए तीन लोगों को वापस कराई राशि

By AV NEWS

दो लाख रुपए से अधिक राशि शिकायतकर्ताओं के बैंक खाते में डाली

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। पुलिस विभाग की आईटी सेल ने सायबर ठगी के शिकार तीन लोगों को दो लाख रुपए से ज्यादा की रकम दिलवाई है। एडिशनल एसपी नितेश भार्गव ने बताया कि यह लोग ऑनलाइन ठगी के शिकार हुए थे।

प्रकरण एक :दूसरे के खाते में ट्रांसर्फर करवाई राशि

पहला मामला ऋ षि नगर एक्सटेंशन निवासी व्यक्ति का था। उसने आवेदन आई.टी. सेल कार्यालय में आवेदन दिया था कि उसका भारतीय स्टेट बैंक शाखा माधवनगर में खाता है। इसके डेबिट कार्ड का उपयोग वह करते है। डेबिट कार्ड के माध्यम से किसी ने 15520, 48500, 78118, 42790, 9700, कुल 1,94,628 रुपये बिना जानकारी के एमेजान पे के माध्यम से किसी अन्य के खाते में ट्रांसफर करा लिए थे। पुलिस ने जांच के बाद यह राशि शिकायत कर्ता के खाते में फिर से ट्रांसफर करवाई है।

प्रकरण दो : लोन एप्लीकेशन डाउनलोड करना पड़ा भारी

गौतम मार्ग, लालबाई फूलबाई निवासी व्यक्ति ने आवेदन में बताया था कि उसने इंटरनेट पर इंस्टेंट लोन प्राप्त करने के लिए ङ्कद्गद्यशष्ह्म्द्गस्रद्बह्ल नामक लोन एप्लीकेशन इंस्टाल की थी। इस एप्लीकेशन के इंस्टाल होते ही सारे कॉन्टेक्ट एवं फोटो जालसाजों के पास चले गये। जालसाजों ने लोन देने की जगह राशि की मांग करते हुये उनके एडिट किये हुए न्यूड फोटो व वीडियो उनके परिचितों को भेज दिये और रकम की मांग की। सामाजिक प्रतिष्ठा खराब होने के डर से शिकायतकर्ता ने जालसाजों के बैंक खाते में 14,820 रुपये यूपीआई के माध्यम से ट्रांसफर कर दिये। आवेदन की जांच के बाद पुलिस ने व्यक्ति को उसकी राशि लौटाई है।

प्रकरण तीन : मेट्रिमोनियल वेबसाइट से धोखाधड़ी

एक अन्य शिकायतकर्ता पुष्पांजलि नगर निवासी ने आई.टी. सेल कार्यालय में फर्जी मेट्रिमोनियल वेबसाइट के विरुद्ध एक लिखित आवेदन प्रस्तुत किया । शिकायतकर्ता के अनुसार उसने इंटरनेट पर विवाह हेतु रिश्ता दिखाये जाने के एवज में फर्जी वेबसाइट पर अकाउंट बना कर 2500 रुपये रजिस्ट्रेशन शुल्क दिया गया था ।

अकाउंट बन जाने के बाद जालसाजों द्वारा आवेदक को रिश्ते हेतु लड़की नहीं दिखाते हुए और राशि की मांग की गई। परेशान होने के बाद आवेदक द्वारा लिखित शिकायत कार्यालय आईटी सेल में प्रस्तुत किया ।शिकायतकर्ताओ द्वारा कार्यालय आईटी सेल में आवेदन प्रस्तुत करने के पश्चात् तकनीकी सहायता व बैंक अधिकारी, एमेजॉन पे नोडल अधिकारीयों के साथ समन्वय स्थापित कर आईटी सेल द्वारा तीनों शिकायतकर्ताओं के साथ ठगी गयी पूर्ण राशि कुल 2,11,948 रुपये आवेदको के बैंक खाते में रिफंड कराई गई ।

Share This Article