Monsoon makeup tips : बरसात में मेकअप को ऐसे बनाएं लॉन्ग लास्टिंग

By AV NEWS

मॉनसून में मेकअप को लॉन्ग लास्टिंग बनाने के लिए आपको मेकअप प्रॉडक्ट्स का चुनाव बहुत सोच-समझकर करना होगा. हम आपको बता रहे हैं ऐसे एक्सपर्ट टिप्स, जो मॉनसून में आपके मेकअप को बनाएंगे खूबसूरत और लॉन्ग लास्टिंग.

मॉनसून मेकअप गाइड: बरसात में मेकअप को ऐसे बनाएं लॉन्ग लास्टिंग

1) मॉनसून में मेकअप से पहले 5-10 मिनट तक चेहरे पर बर्फ रगड़ें, ऐसा करने से आपका मेकअप ज़्यादा देर तक टिका रहेगा.

2) मॉनसून में बहुत ज्यादा मेकअप करने से बचें यानी बरसात में लाइट वॉटरप्रूफ मेकअप करें.

3) मॉनसून में हैवी मॉइश्‍चराइज़िंग क्रीम्स, ऑयली फाउंडेशन्स और क्रीम बेस्ड कलर मेकअप करने से बचें.

4) मॉनसून में मेकअप बेस के लिए मैट कॉम्पैक्ट या कैलामाइन लोशन का इस्तेमाल करें.

5) मॉनसून में फाउंडेशन अप्लाई करने से बचें. आप इस मौसम में फेस पाउडर का इस्तेमाल कर सकते हैं.

6) मॉनसून में काजल लगाने से बचें, इस मौसम में वॉटरप्रूफ मस्कारा और आईलाइनर लगाना बेस्ट ऑप्शन है.

7) मॉनसून में क्रीम के बजाय पाउडर आईशैडो लगाएं, इस मौसम के लिए शीयर और पेस्टल शेड्स का इस्तेमाल बेस्ट है इसलिए आप भी ये शेड्स ट्राई कर सकती हैं.

8) मॉनसून में हो सके तो आईब्रो पेंसिल का इस्तेमाल न करें, इसके बजाय ब्रो ब्रश पर थोड़ा-सा हेयर जेल लगाकर अप्लाई करें. साथ ही नियमित रूप से आईब्रो की थ्रेडिंग करवाती रहें, ऐसा करने से आपके ब्रोज़ शार्प और शेप में लगेंगे.

9) मॉनसून में लाइट ब्लश अप्लाई करें. क्रीम ब्लशर वॉटर फ्रेंडली होते हैं, इसलिए भीगने पर भी आपको सिर्फ टिशू से हल्के हाथों से थपथपाकर पोंछना होगा और आपका ब्लश वैसा ही लगेगा.

10) मॉनसून में क्रीमी, ग्लॉसी लिपस्टिक से दूर रहें. इस मौसम के लिए लॉन्ग लास्टिंग पाउडर मैट टोन्स या क्रीम मैट लिप कलर्स बेस्ट होते हैं.

Share This Article