Advertisement

बेटे से फोन पर बात की… 15 मिनट बाद बेटी के घर मां ने खा लिया जहर

अक्षरविश्व न्यूज इंदौर। शहर के मल्हारगंज इलाके में पश्चिम बंगाल से आई 50 वर्षीय महिला ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। महिला अपने बेटे से फोन पर बात कर रही थी। इसके बाद वह किराने की दुकान जाने का कहकर बाहर निकली और कुछ देर बाद जब लौटी तो उनकी तबीयत बिगडऩे लगी। अस्पताल ले जाते समय उन्होंने जहर खाने की बात कबूली।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

मल्हारगंज पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मृतका की पहचान सुमित्रा (50) पति स्वर्गीय समर दास के रूप में हुई है। वह शंकरगंज जिंसी में अपने दामाद शफिकुल के घर आई हुई थीं। शफिकुल ने बताया कि सुमित्रा अपने बेटे से मोबाइल पर बात कर रही थीं। बातचीत के बाद, उन्होंने अपनी बेटी आयशा से कहा कि वह किराने की दुकान से होकर आ रही है। करीब 15 मिनट बाद जब वे घर लौटीं, तो उनकी हालत खराब होने लगी।

तबीयत बिगडऩे पर परिजन उन्हें एमवाय अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान रात में ही उनकी मौत हो गई। सुमित्रा के दो बेटे हैं, एक अलग रहता है और दूसरा पश्चिम बंगाल में उन्हीं के साथ रहता है। पुलिस ने रात में ही दोनों बेटों को मौत की सूचना दे दी। फिलहाल, पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और शव का पोस्टमार्टम कराया गया।

Advertisement

टिकट कन्फर्म नहीं होने से थीं परेशान
परिजनों के मुताबिक, सुमित्रा मूल रूप से पश्चिम बंगाल की रहने वाली थीं। उनके पति का 10 साल पहले निधन हो चुका है। वह 20 दिन पहले ही इंदौर अपनी बेटी के पास आई थीं। उन्हें 10 दिन बाद वापस जाना था, लेकिन उनका टिकट कन्फर्म नहीं हो पा रहा था। बताया जा रहा है कि रात को वह अपने बेटे से दस्तावेजों को लेकर भी बात कर रही थीं।

हाइटेंशन लाइन की चपेट में आई डीजे लगी आयशर… मालिक की हुई मौत
इंदौर। पुलिया से गुजर रही हाइटेंशन लाइन की चपेट में आने से डीजे लगी एक आयशर गाड़ी में करंट फैल गया और उसे चला रहे मालिक की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश है। विद्युत मंडल की लापरवाही से हादसा हुआ है।
बेटमा पुलिस ने बताया कि मेठवाड़ा में निर्माणाधीन सड़क और पुलिया का निर्माण कार्य चल रहा है। उसी रास्ते से होते हुए सांवरिया डीजे संचालक विशाल जोशी निवासी गणेश नगर घाटा बिल्लौद अपना वाहन लेकर गुजर रहा था, तभी पुलिया से गुजर रही हाइटेंशन लाइन के तार डीजे वाहन से टकराए और पूरे वाहन में कंरट फैल गया था।
ड्राइविंग सीट पर बैठे विशाल को भी करंट लगा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों का कहना है कि हाइटेंशन लाइन के झुके हुए तारों की कई बार शिकायतें विद्युत मंडल और सड़क निर्माण कंपनी को की है, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया, जिसका नतीजा इस हादसे के रूप में हुआ है। वहां के सरपंच महेश हाड़ा और ग्रामीणों का कहना है कि यह हादसा लापरवाही के चलते हुआ है, जिस पर कार्रवाई होनी चाहिए।

Advertisement

Related Articles