Advertisement

मदर्स डे: कुमावत जागृति संस्था ने दिया 22 हजार का चेक

उज्जैन। कुमावत जागृति परिवार ने 22वें स्थापना दिवस पर सेवाधाम आश्रम में कार्यक्रम आयोजित किया। इस मौके पर सैनिक वेलफेयर में 22 हजार रुपए का चेक भेंट किया गया। कार्यक्रम में 22 माताओं का सम्मान भी किया गया। अतिथि सोनू गेहलोत, सुधीर गोयल, ह्रदयरोग विशेषज्ञ डॉ. पीएम कुमावत, मुकेश रैनीवाल, सत्यनारायण कुमावत, मोहन देवतवाल, बाबूलाल कुमावत ने पुष्पाजंलि अर्पित की गई। कार्यक्रम में समाज के वरिष्ठजनों ने अतिथियों का केसरिया दुपट्टे से सम्मान किया। इस अवसर पर जीतेंद्र कुमावत, अक्षत कुमावत, दिव्यांश कुमावत, नंदकिशोर डाबरिया, मुरली कुमावत, श्याम मंडलिया, रवींद्र कुमावत, गोपाल कुमावत, कपिल कुमावत आदि मौजूद थे।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

मां के पैरों के नीचे जन्नत होती है- रूबीना सरफराज

Advertisement

उज्जैन। जज़्बा सोशल फाउंडेशन के समर कैंप में मातृ दिवस के अवसर पर मातृ सम्मेलन आयोजित किया। माताओं को पुष्पहारों से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर रुबीना सरफऱाज़ कुरैशी ने मां के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मां के पैरों के नीचे जन्नत होती है। आपने मातृ दिवस की स्थापना पर भी प्रकाश डाला। इस अवसर पर इंसाफ कुरैशी, अतहर आलम अंसारी, शगुफ़्ता फऱीद कुरैशी, हारून नागौरी, असलम मंसूरी, शाहिदा ख़ान, सफदर बेग, सलीम देहलवी, शबनम अब्बास, सादिक खान, शफीक खान, इरफान राइन, इरफान उल्लाह, शकील गुट्टी, ज़हीर खान आदि उपस्थित थे। यह जानकारी सरफराज कुरैशी ने दी।

मदर्स डे पर केंद्रित रहा योग शिविर, दी दिल को छूने वाले गीत प्रस्तुत किए

Advertisement

खंडेलवाल समाज की तीनों महिला इकाई ने किया योग

उज्जैन। खंडेलवाल वैश्य पंचायत भवन में मदर्स डे पर योग शिविर आयोजित किया गया। खंडेलवाल समाज की तीनों महिला इकाई खंडेलवाल महिला मंडल, खंडेलवाल लेडीज विंग एवं खंडेलवाल क्वींस क्लब ने सहभागिता की।

योग गुरु पंकज शर्मा के निर्देशन में स्ट्रेचिंग व्यायाम और महिलाओं से जुड़े रोगों पर आधारित योगासन का प्रशिक्षण दिया गया। सिंगर अक्षत ने दिल को छूने वाले गीत प्रस्तुत किए। महक शर्मा एवं अक्षत का अभिनंदन खंडेलवाल वैश्य पंचायत सचिव अनिल सामरिया, देवेंद्र जंघीनिया, राजेंद्र सोखिया, मनीष मेहरवाल ने किया। कार्यकारिणी सदस्य सुनील झालानी, सुशील सामरिया, प्रवीण खंडेलवाल, दिलीप पाटोदिया ने उषा गुप्ता, वंदना गोलिया, मंजू खंडेलवाल, उषा खंडेलवाल, मनीषा झालानी, सरोज जंघीनिया, ज्योति खंडेलवाल, संगीता बुसर, रंजना सामरिया, मोनिका झालानी का अभिनंदन किया।

Related Articles