MP में चौथे चरण के नामांकन का आज आखिरी दिन

By AV NEWS

इन सीटों पर 13 मई को होगा मतदान

मध्य प्रदेश की 8 लोकसभा सीटों पर चौथे चरण में चुनाव होंगे, जिसके लिए गुरुवार यानी 25 अप्रैल को नामांकन दाखिल करने का आखिरी दिन है. चौथे चरण के चुनाव की सीटों पर अब तक कुल 58 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है. आपको बता दें कि 26 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी और 29 को नाम वापस लिए जाएंगे. आखिरी चरण में मालवा-निमाड़ अंचल की सभी सीटें शामिल हैं, जिनमें से कई सीटों पर इस बार बीजेपी और कांग्रेस में मुकाबला दिलचस्प दिख रहा है.

चौथे चरण में इंदौर, देवास, उज्जैन, मंदसौर, रतलाम, धार, खरगौन और खंडवा लोकसभा सीट पर वोटिंग होनी है. इन आठों सीटों पर नामांकन का आखिरी तारीख 25 अप्रैल है. शुक्रवार यानि 26 अप्रैल को नाम निर्देशन-पत्रों की समीक्षा की जाएगी उसके बाद 29 अप्रैल को नाम वापसी की आखिरी तारीख रहेगी. वहीं चौथे चरण के लिए सोमवार 13 मई को मतदान होगा. मध्य प्रदेश में इस बार चार चरणों में ही लोकसभा चुनाव संपन्न हुए हैं.

Share This Article