भोपाल। मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) की 12वीं का रिजल्ट स्कूली शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने घोषित कर दिया है। 52 प्रतिशत विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में पास हुए, 40 प्रतिशत द्वितीय श्रेणी में और बाकी तृतीय श्रेणी में पास हुए हैं। विद्यार्थी अपना परिणाम बोर्ड की वेबसाइट mpbse.nic.in पर देख सकते हैं। इस बार परीक्षा में 7.50 लाख परीक्षार्थियों को शामिल होना था, पर कोरोना संक्रमण के चलते परीक्षा रद कर दी गई थी।
2020 में 68.81 प्रतिशत यानी करीब 8 लाख विद्यार्थी परीक्षा में पास हुए थे। वहीं 2019 में 72.37 विद्यार्थी पास हुए थे। 2020 में 2 लाख 85 हजार से ज्यादा छात्र प्रथम श्रेणी में पास हुए और 2019 में 2 लाख 63 हजार छात्र ने प्रथम श्रेणी प्राप्त की। हायर सेकंडरी, हायर सेकंडरी व्यावसायिक सर्टिफिकेट परीक्षा, हायर सेकंडरी मूक बधिर श्रेणी 2021 का परिणाम एमपीबीएसई और एमपी मोबाइल एप पर माय रिजल्ट सेक्शन में भी देखा जा सकता है। इसके लिए छात्रों को मोबाइल एप डाउनलोड करना होगा।
इन वेबसाइट्स पर देखें रिजल्ट
www.mpresults.nic.in
https://mpbse.mponline.gov.in/MPBSE/MPBSE
www.mpbse.nic.in