Advertisement

MP:BJP ने 6 लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों का पैनल बनाया

लोकसभा चुनाव को लेकर प्रदेश भाजपा नेताओं में मंथन प्रारंभ

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

अक्षरविश्व न्यूज. भोपाल:विधानसभा चुनाव के बाद अब भाजपा आगामी लोकसभा चुनाव में भी अपने फैसलों से चौंका सकती है। लोकसभा और राज्यसभा चुनाव को लेकर भोपाल में प्रदेश भाजपा कार्यालय में प्रदेश चुनाव समिति की बैठक हुई। इस बैठक में मप्र की 6 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नामों के पैनल तैयार कर केंद्रीय नेतृत्व को भेजे गए हैं। बैठक में कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, छिंदवाड़ा से पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान को भी चुनाव लड़ा सकते हैं।

27 फरवरी को मप्र में 5 राज्यसभा की सीटों पर मतदान होना है। ऐसे में बीजेपी जल्द ही राज्यसभा के उम्मीदवारों के नाम घोषित करेगी। ऐसा माना जा रहा है कि बीजेपी राज्यसभा उम्मीदवारों के साथ ही मप्र की 6 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर सकती है।

Advertisement

ये नाम हो सकते हैं घोषित

अप्रैल में रिक्त हो रहीं मप्र से राज्यसभा की 5 सीटों पर आगामी 27 फरवरी को चुनाव होना है। बीजेपी के धर्मेंद्र प्रधान, एल मुरुगन, अजय प्रताप सिंह, कैलाश सोनी और कांग्रेस के राजमणि पटेल का कार्यकाल खत्म हो रहा है। बीजेपी के कब्जे वाली चार सीटों में से दो सीटों पर धर्मेंद्र प्रधान और एल मुरुगन फिर राज्यसभा जा सकते हैं। दो सीटों पर जयभान सिंह पवैया, लाल सिंह आर्य, विनोद गोटिया, रंजना बघेल के नाम केंद्रीय नेतृत्व को भेजे गए हैं।

Advertisement

यह नेता रहे बैठक में मौजूद

प्रदेश चुनाव समिति की बैठक में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय संसदीय बोर्ड के सदस्य डॉ. सत्यनारायण जटिया, लोकसभा चुनाव के प्रदेश प्रभारी डॉ. महेंद्र सिंह, सह प्रभारी सतीश उपाध्याय, प्रदेश शासन के उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, राकेश सिंह, केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, वरिष्ठ नेता डॉ. नरोत्तम मिश्रा, अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल सिंह आर्य, पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह, सांसद गजेंद्र पटेल उपस्थित रहे।

बीजेपी ने इन सीटों पर इनके नाम पैनल में भेजे

बीजेपी सूत्रों की मानें तो मुरैना लोकसभा सीट से निवर्तमान सांसद नरेंद्र सिंह तोमर के साथ ही पूर्व गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा, पूर्व सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया, ब्रजराज सिंह चौहान का नाम पैनल में भेजा है। जबलपुर सीट से निवर्तमान सांसद राकेश सिंह के साथ ही बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, प्रहलाद पटेल,आशीष दुबे, सुशील तिवारी का नाम शामिल है। सीधी सीट से रीति पाठक, पूर्व विधायक शरदेंदु तिवारी, कांतदेव सिंह का नाम शामिल है। दमोह सीट से प्रहलाद पटेल, ऋषि लोधी, प्रद्युम्न लोधी, जयंत मलैया के नाम शामिल हैं। होशंगाबाद सीट से सीताशरण शर्मा, रामपाल सिंह, नरेंद्र पटेल, विजयपाल सिंह। कांग्रेस के कब्जे वाली छिंदवाड़ा सीट से भाजपा जिलाध्यक्ष बंटी साहू, नत्थन शाह और मोनिका शाह बट्टी का नाम शामिल है। विजयवर्गीय ने पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान को उतारने की बात कही है।