Mumbai में मानसून मॉनसून की एंट्री , कई जगह उखड़े पेड़

By AV NEWS

मुंबई: दक्षिण पश्चिम मानसून ने गोवा के बाद अब मुंबई में भी दस्तक दे दी है. मौसम विभाग के मुताबिक बीते 24 घंटों में कोलाबा में रिकॉर्ड 61.8 मिलिमीटर की बारिश दर्ज की गई वहीं.

संताक्रूज में 41.3 मिलिमीटर की बारिश दर्ज की गई, जिसकी वजह से उत्तर, पश्चिम और मध्य भारत में जारी लू से भी हल्की राहत मिलती हुई नजर आ रही है.

IMD के मुताबिक, अगले हफ्ता ज्यादा ज्यादा तापमान में दो से तीन डिग्री की गिरवाट होने का इमकान है. मौसम विभाग के मुताबिक,IMD बयान जारी कर कहा है कि मानसून ठीक रफ्तार से बढ़ रहा है. अब मध्य अरब सागर के कुछ हिस्सों, गोवा और उससे सटे कुछ कोंकण इलाकों में आने वाले 3 से चार दिनों में भारी बारिश का इमकान है.

ये भी इमकान जताया जा रहा है कि इस दौरान हवाएं करीब 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती है. मौसम विभाग ने कहा है कि उत्तरी अरब सागर, गुजरात राज्य, मराठवाड़ा के कुछ हिस्सों, तेलंगाना के कुछ और हिस्सों, आंध्र प्रदेश के कुछ और हिस्सों में मानसून के आगे बढ़ने के लिए सूरते हाल अनुकूल बनी रहेंगी.

Share This Article