मुनिश्री ने सुनाई महासती चंदनबाला की कथा

उज्जैन। प्रणुतसागर महाराज ने महासती चंदनबाला के जीवन मे घटित मार्मिक प्रसंग सुनाया। मुनिश्री ने बताया कि चंदनबाला को कैसे जंजीरों में जकड़ कर काल कोठरी में बंद किया गया और तीर्थंकर महावीर के मुनि स्वरूप को देख कर बेडिय़ा कैसे स्वत: खुली और फिर महासती ने मुनि महावीर को आहार देने का सौभाग्य प्राप्त किया। श्री महावीर ज्ञानपीठ महिला मंडल ने चंदनबाला नृत्य नाटिका के रूप में भावपूर्ण प्रस्तुति दी जिसमे प्रमुख रूप से रानी पहाडिय़ा, दीपाली जैन, शिल्पा सोगानी, निधि बाकलीवाल,भावना जैन, सरिता पहाडिय़ा, अर्चना बडज़ात्या, हेमा सेठी,तोषिता जैन व तीर्थ जैन ने भाग लिया। प्रसन्नमन: चातुर्मास समिति के जीवन्धर जैन व गौरव लुहाडिया ने बताया कि कार्यक्रम के प्रारम्भ में प्रमुख समाजसेवी मुनि भक्त महिलाओ और प्रमुख सहयोगियों का सम्मान किया गया। मुनिश्री के पाद प्रक्षालन का सौभाग्य अश्विन-रुचि कासलीवाल ने प्राप्त किया व शास्त्र मोहन खत्री ने भेंट किए।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
डांस-हाऊजी के साथ मनाया मिलन समारोह, वरिष्ठों का सम्मान भी किया
उज्जैन। मंगलनाथ-अंकपात मार्ग प्रात: कालीन भ्रमण मंडल मॉर्निंग वॉक ग्रुप ने ग्राम कड़छा स्थित गुरु टेकचंद जी समाधि स्थल पर परिवार मिलन समारोह आयोजित किया। जिसमें वरिष्ठों का अभिनंदन किया गया। युवाओं ने क्लासिकल डांस, चेयर रेस, कुसुन गेम, हाऊजी, नृत्य आदि आयोजन किए। पत्रकार डॉ घनश्याम शर्मा अतिथि थे। ग्रुप संयोजक गिरीश आर्य ने अध्यक्षता की। मंडल सदस्य महेश चौहान व प्रदीप वैष्णव ने बताया गुरू टेकचंद महाराज की समाधि, राम दरबार व राधा कृष्ण प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ कार्यक्रम शुरू हुआ। परिचय के बाद चेयर रेस, कुसन गेम, हाऊजी के साथ फिल्मी गीत और भजनों पर डांस हुआ। अनुष्का आर्य ने कथक और अदिति आर्य, श्रेया चौहान ने नृत्य पेश किए।
ग्रुप के मांगीलाल राठौर, मनमोहन अग्रावत, मनसुखलाल झवर, महेंद्र जैन, एसके जैन (काला) का सारस्वत अभिनंदन किया गया। राजेश भटनागर, राजेंद्र खंडेलवाल, मनीष जैन, शुभम शर्मा, राजेन्द्र सोलंकी, प्रज्ञ जैन, मातृशक्ति में उषा झवर, सावित्री महंत, पुष्पलता शर्मा, दर्शना आर्य, सीमा भटनागर, आशा सोलंकी, सपना चौहान, इंदिरा जैन, सोनाली जैन, एश्वर्या जैन आदि मौजूद थे। संचालन राजेश भटनागर ने किया। आभार हीरालाल सोलंकी ने माना।
डॉ. शुक्ला इंजीनियरिंग कॉलेज के मैकेनिकल विभाग के अध्यक्ष बने
उज्जैन। शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज के डॉ. अप्रतुलचंद शुक्ला को मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग का नया अध्यक्ष बनाया गया है। प्राचार्य डॉ. जेके श्रीवास्तव के अनुसार डॉ. शुक्ला विभाग में वरिष्ठ प्राध्यापक और ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट अधिकारी के रूप में काम कर रहे थे। उन्होंने कार्यभार ग्रहण करते समय विभागीय उन्नयन और विद्यार्थियों को इंडस्ट्री रेडी बनाने की प्राथमिकता बताई। उन्होंने पूर्व विभाग अध्यक्ष डॉ. सुनील पंजाबी के कार्यों की सराहना करते हुए। नवाचारों को आगे बढ़ाने की बात कही। डॉ. पंजाबी को दी गई विदाई पार्टी में डॉ. मनोज गुप्ता, प्रो. रामकृष्ण सोलंकी और डॉ. हेमंत परमार भी मौजूद थे। संचालन डॉ. विजय सुखवानी ने किया।
गोपाल कृष्ण नामदेव समाज के अध्यक्ष बने
अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। जिला नामदेव समाज के चुनाव में अध्यक्ष गोपालकृष्ण बृग, सचिव बी.एल. नामदेव, कोषाध्यक्ष शांतिलाल नामदेव निर्विरोध निर्वाचित हुए। चुनाव अधिकारी शिवनारायण धारीवाल, हेमन्त धारीवाल, सुनील नामदेव थे। इस मौके पर अजय वर्मा की अध्यक्षता में साधारण सभा हुई। जिसमें विठ्ठल धाम समिति की ओर से अनिल नामदेव ने आगामी योजनाएं बताई। बाबूलाल मडवाल, बंशीलाल सौपरा, सुनील नागर, जगदीश आसरमा, अनिल मालीवाल, देवनारायण बृग, परमानंद देशमा, हेमन्त सौपरा, राजेन्द्र डौर, अजय खुटैत, अजय नामदेव, जितेन्द्र बहैरा, आशीष बृग मौजूद थे। निर्वाचन के बाद विजयी उम्मीदवारों के साथ स्वागत जुलूस निकाला गया।
कल मांडव में उज्जैन जिला टेंट एसोसिएशन की बैठक होगी
उज्जैन। उज्जैन जिला टेंट हाउस एसोसिएशन की वार्षिक बैठक बुधवार को मांडव में होगी। उज्जैन संभाग अध्यक्ष समीर उल हक और जिला अध्यक्ष योगेश गोयल ने बताया कि मुख्य अतिथि महासचिव राजेश हार्डिया एवं विशेष अतिथि इंदौर संभाग अध्यक्ष पवन जायसवाल होंगे। यह जानकारी प्रवक्ता कमल लालावत ने दी।
राकेश हाड़ा कीर समाज अध्यक्ष बने
उज्जैन। क़ीर समाज की सार्वजनिक सभा में तेजू बाबा ने कीर समाज अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया है। नया अध्यक्ष बहुमत से राकेश हाड़ा को बनाया गया है। बायलॉज अनुसार आयोजित मीटिंग में उज्जैन सहित इंदौर आदि जिलों से समाजजन मौजूद थे।