मुर्गी पालन योजना 2025 : अगर कमानी है मोटी रकम तो जल्दी करे ये बिजनेश और कमाए लाखो आपके पास 1 एकड़ जमीन है और जेब में 5 लाख रुपए में है तो आप 50 लाख का ये बिजनेस शुरू कर सकते हैं. सबसे खास बात ये है कि सरकार आपको 25 लाख रुपए भी बिजनेस करने के लिए देगी. लेकिन कुछ शर्तों का पालन आपको करना होगा
Also read – New BSNL 5G Smartphone 2025 : भारतीय मार्केट मे जबदस्त 5G Network वाला स्मार्टफोन
मुर्गी पालन योजना 2025 : अगर कमानी है मोटी रकम तो जल्दी करे ये बिजनेश और कमाए लाखो
सरकार किसानों को खेती के साथ-साथ पशुपालन के लिए भी प्रोत्साहित कर रही है. केंद्र सरकार किसानों को आर्थिक तौर पर सहायता भी कर रही है. केंद्र सरकार द्वारा नेशनल लाइव स्टॉक मिशन के तहत किसानों को मुर्गी पालन के लिए विशेष छूट दी जा रही है. केंद्र सरकार की यह स्कीम देसी नस्ल की मुर्गी पालने के लिए है. खास बात यह है किसी स्कीम के तहत किसान मुर्गी पालकर उससे बच्चे तैयार कर बेच सकते हैं.
मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी शाहजहांपुर ने बताया कि केंद्र सरकार नेशनल लाइव स्टॉक मिशन के तहत किसानों की आमदनी को बढ़ाने के लिए मुर्गी पालन को बढ़ावा दे रही है. किसान 1000 देसी नस्ल की मुर्गी के साथ 50 देसी नस्ल के मुर्गे पाल सकते हैं. यह 50 लाख रुपए का प्रोजेक्ट है. इस प्रोजेक्ट के तहत किसानों को 50% सब्सिडी मिलेगी. इस स्कीम के तहत मुर्गी और मुर्गे नहीं बेचे जा सकते, बल्कि मुर्गियों से निकलने वाले अंडों से बच्चे पैदा कर बेचे जाएंगे. सरकार का उद्देश्य है कि देसी नस्ल की मुर्गियों को बढ़ाया जाए
- आवेदक को उद्यम मित्र वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा.
- मुर्गी पालन की पंजीकृत संस्था से प्रशिक्षण लेना होगा.
- किसान के पास एक एकड़ भूमि होनी चाहिए.
- भूमि पर किसी तरह का कोई पहले से लोन नहीं होना चाहिए.
- KCC के तहत जमीन पर कोई लोन नहीं होना चाहिए.
- अपनी जमीन न हो तो 10 साल के लिए जमीन का लीज होना चाहिए.
मुर्गी पालन योजना 2025 बैंक अपनी शर्तों पर देगा लोन
- मुर्गी पालन की स्कीम का लाभ लेने के लिए 50 लाख रुपए की प्रोजेक्ट रिपोर्ट ऑनलाइन फार्म के दौरान प्रस्तुत करनी होगी.
- उसके बाद पशु चिकित्सा विभाग की टीम जांच कर रिपोर्ट सौंपेगी.
- फॉर्म कंप्लीट होने के बाद संबंधित बैंक को भेज दिया जाएगा.
- जिसके बाद बैंक अपनी शर्तों पर किसान को लोन देगा.
मुर्गी पालन योजना 2025 सरकार दे रही भारी छूट
50 लाख रुपए की स्कीम में 5 लाख रुपए कृषक अंश रहेगा. जबकि 20 लाख बैंक के लोन लेने की बाध्यता रहेगी. किसान द्वारा 25% खर्च करने के बाद आधी छूट किसान के खाते में आ जाएगी. प्रोजेक्ट पूरा होने पर शेष छूट की दूसरी किस्त किसान के खाते में भेजी जाएगी.
also read – Business Ideas 2025 : आज ही करे बकरी पालन का बिजनेश और करे लाखो की कमाई
मुर्गी पालन योजना 2025 ये है सरकार का उद्देश्य
नेशनल लाइव स्टॉक मिशन के तहत किसान मुर्गी और मुर्गों को नहीं बेच सकेंगे. बल्कि मुर्गियां से निकलने वाले अंडों से बच्चे पैदा कर बाजार में बेचे जाएंगे. अंडों से बच्चे निकालने के लिए किसानों को एक हैचरी की स्थापित करनी होगी. दरअसल सरकार का उद्देश्य है कि देसी नस्ल की मुर्गी पालन को बढ़ावा दिया जाए