Advertisement

आर्टिस्ट टैलेंट अवॉर्ड शो में नदिया के पार की हीरोइन साधना सिंह ने बांटे 290 अवार्ड

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी आर्टिस्ट टैलेंट अवॉर्ड शो का आयोजन किया गया। जिसमें डबल गोल्डन जुबली फिल्म नदिया के पार की हीरोइन साधना सिंह मुंबई ने मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहकर 290 अवार्ड बांटे।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

मुख्य संयोजक पूनम लालवानी के नेतृत्व में शर्मा परिसर देवास रोड पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। मीडिया प्रभारी दीपक राजवानी ने बताया कि जिसमें मेकअप आर्टिस्ट सरिता प्रजापति, भारती चौहार, मीनाक्षी गौर, पुर्णिमा व्यास, कान्हा बाबा, रीना खंडेलवाल, संदीप सेन, शिवम तला शामिल हुए।

अतिथि के रूप में राजकुमारी महेश्वरी संगीता शर्मा सुनीता जायसवाल वंदना शर्मा समीक्षा व्यास, , प्रतिभा त्रिवेदी, , सोनिया सहगल, मीना गुप्ता, पूजा भुजाड़े, सीमा हुसैन, पिंकी अरोरा, रजनी राठौर, सुनीता जायसवाल, प्रमिला ताला, आरती सोनी, वंदना शर्मा, डॉ. कीर्ति श्रीवास्तव, , सत्यनारायण, नम्रता जैन, नीलम जाट, वेदेही भार्गव, सोनिया कुडेसिया मौजूद रहे।

Advertisement

पार्टिसिपेंट मैं दीपिका शर्मा उपमा दुबे आरती उतरा महक सोनी प्रीति मोरवाल दिव्या यादव गीता तोमर माया शर्मा अनीता बाफना रानी कुमरावत राखी सिसोदिया वर्षा अग्रवाल पूजा सिसोदिया दीपिका चौहान शोभना आदि पार्टिसिपेंट किया कार्यक्रम प्रात: 10 बजे से रात्रि 9 बजे तक चला जिसमें उज्जैन, रतलाम, इंदौर, शाजापुर, बदनावर, बडऩगर, देवास, सहित अन्य शहरों की 290 ब्यूटीशियनों ने हिस्सा लिया। मॉडलों ने स्टेज प्रोग्राम भी दिया। शहर में प्रथम बार हुए इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में बड़ी संख्या में मेकअप आर्टिस्टों ने हिस्सा लिया।

Advertisement

Related Articles