नागपंचमी कल: ट्रैफिक का एक्शन प्लान आज शाम से लागू

पुलिस के प्लान के अनुसार चलेंगे तो परेशानी से बचे रहेंगे, शहरी और बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए अलग-अलग रूट

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। 29 जुलाई को नागपंचमी पर्व मनाया जाएगा। 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक श्री महाकालेश्वर मंदिर के शिखर पर प्रतिष्ठापित श्री नागचंद्रेश्वर मंदिर के दर्शन के लिए लाखों की संख्या में देशभर से श्रद्धालु पहुंचेंगे जिससे यातायात का दबाव रहेगा। इसे देखते हुए पुलिस ने ट्रैफिक का प्लान तैयार किया है। इसमें बाहरी और अंदरुनी मार्गों से आने वाले वाहनों कहां पार्क किए जाएंगे और श्रद्धालु कैसे मंदिर पहुंचेंगे, इसकी जानकारी दी गई है। इस प्लान को सोमवार शाम ४ बजे से लागू लिया जाएगा जो 29 जुलाई तक लागू रहेगा। अक्षर विश्व आपको बता रहा है वह सब कुछ जो आपके लिए जानना जरूरी है।

दरअसल, सोमवार शाम से इन मार्गों पर वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। इसके तहत हरिफाटक टी से महाकाल घाटी चौराहा की ओर, हरिफाटक टी से इंटरपिटीशन की ओर, जंतर-मंतर से जयसिंहपुरा, चारधाम पार्किंग की ओर, शंकराचार्य चौराहे से नृसिंह घाट की ओर, शंकराचार्य चौराहे से दानीगेट की ओर, भूखीमाता टर्निंग से नृसिंह घाट की ओर, दौलतगंज से लोहा पुल की ओर, कंठाल चौराहे से छत्रीचौक की ओर, तेलीवाड़ा से कमरी मार्ग की ओर, दानीगेट से गणगौर दरवाजा हरसिद्धि पाल की तरफ, केडी गेट से टंकी चौराहा और भार्गव तिराहे से कमरी मार्ग की ओर वाहन नहीं जा सकेंगे।

बाहरी श्रद्धालु ऐसे पहुंचें महाकाल मंदिर

 बडऩगर रोड से आने वाले वाहन मोहनपुरा ब्रिज के नीचे से मुरलीपुरा से भेरूपुरा होकर शंकराचार्य चौराहे के पास कार्तिक मेला मैदान में वाहन पार्क करेंगे और वहां से पैदल महाकाल मंदिर पहुंचेंगे।

नागदा की ओर से आने वाले वाहन साडू माता की बावड़ी, कुत्ता बावड़ी टर्निंग से रातडिय़ा रोड से राठौर क्षत्रीय तेली समाज मैदान में पार्क होंगे। वहां से पैदल महाकाल मंदिर पहुंचेंगे।

आगर रोड से आने वाले वाहनों को मकोडिय़ा आम चौराहा से खाकचौक, जाट धर्मशाला, जूना सोमवारिया होते कार्तिक मेला ग्राउंड में वाहन पार्क करेंगे। यहां से पैदल महाकाल मंदिर जाएंगे। आगर रोड से आने वाली बसें व बड़े वाहन चौपाल सागर से उन्हेल नाका से साडू माता की बावड़ी, कुत्ता बावड़ी होत हुए राठौर क्षत्रिय तेली समाज मैदान (पार्किंग-10) में खड़ी होगी।

मक्सी, देवास, भोपाल, इंदौर की ओर से आने वाले वाहन मन्नत गार्डन (पार्किंग-5) एवं इंपीरियल गार्डन (पार्किंग-4), कर्कराज पार्किंग (पार्किंग-7) एवं हरिफाटक ब्रिज के नीचे वाहन पार्क कर वहां से मंदिर की ओर पैदल जाएंगे।

ऐसा रहेगा भारी वाहनों का डायवर्शन प्लान

इंदौर से नागदा, आगर एवं मक्सी की ओर जाने वाले भारी वाहनों को तपोभूमि से नरवर बायपास होकर मारुति शोरूम, सैफी पेट्रोल पंप से नागदा, आगर एवं मक्सी की ओर डायवर्शन किया जाएगा।

मक्सी से देवास एवं इंदौर की ओर जाने वाले भारी वाहनों को श्री सिंथेटेक्सि से सैफी, मारुति शोरूम से देवास रोड दताना होकर फोरलेन से इंदौर एवं देवास, भोपाल के लिए डायवर्शन किया जाएगा।

नागदा, उन्हेल से उज्जैन होकर इंदौर, देवास की ओर जाने वाले भारी वाहनों को साडू माता की बावड़ी से आगर नाका, मंडी चौराहा, पांड्याखेड़ी से पाइप फैक्ट्री चौराहा, नागझिरी होते हुए दताना से इंदौर, देवास की ओर डायवर्शन किया जाएगा।

उपरोक्त पार्किंग क्षेत्रों के पूरी तरह तक भर जाने पर प्रशांतिधाम और शनि मंदिर पार्किंग को आकस्मिक पार्किंग के लिए इस्तेमाल किया जा सकेगा।

यहां होगी दोपहिया वाहन पार्किंग

इंदौर, देवास, मक्सी रोड से आने वाले सभी दोपहिया वाहन हरिफाटक चौराहे से आगे लालपुल टर्निंग से कर्कराज पार्किंग में पार्क होंगे।

बडऩगर, नागदा की ओर से आने वाले वाहन कर्कराज पार्किंग एवं शंकराचार्य चौराहे के पास गुरुद्वारा की जमीन पर पार्क करवाया जाएगा।

दर्शन के लिए ऐसे जाएं

भगवान महाकाल- बाबा महाकाल के दर्शन के लिए आम भक्तों को महाकाल लोक के गेट (त्रिवेणी संग्रहालय से) से प्रवेश करना होगा। महाकाल लोक होते हुए मानसरोवर गेट से उन्हें मंदिर के अंदर एंट्री मिलेगी। दर्शन के बाद टनल से दर्शनार्थी बाहर होंगे। त्रिवेणी द्वार पर ही जूता स्टैंड भी है।

भगवान नागचंद्रेश्वर- महाकाल मंदिर की ऊपरी मंजिल पर विराजित भगवान नागचंद्रेश्वर के दर्शन के लिए आम दर्शनार्थियों को चारधाम मंदिर के पीछे की ओर स्थित कर्कराज पार्किंग से एंट्री मिलेगी। यहीं पर जूता स्टैंड रहेगा। हरसिद्धि चौराहा होते हुए कतार बड़ा गणेश के सामने, गेट नंबर चार, विश्राम भवन, एयरो ब्रिज से होकर नागचंद्रेश्वर मंदिर पहुंचेंगे। दर्शन के बाद विश्राम भवन से ही भक्तों को बाहर किया जाएगा।

शहरवासियों को ऐसे पहुंचना होगा

आगर रोड से महाकाल मंदिर जाने वाले दर्शनार्थी खाकचौक, पीपलीनाका, कार्तिक मेला ग्राउंड पहुंचकर अपने वाहन पार्क करें और वहां से पैदल मंदिर तक पहुंचें।

फ्रीगंज क्षेत्र के रहवासी हरिफाटक तिराहे की ओर से मंदिर पहुंचें। यहां पार्किंग में वाहन खड़े करने के बाद आगे पैदल जाना होगा क्योंकि आगे का रास्ता ई-रिक्शा के लिए भी बंद रहेगा।

प्रमुख मार्ग जैसे बुधवारिया, तेलीवाड़ा, कंठाल, नईसडक़ से दौलतगंज ही वाहन चलेंगे। यहां से गोपाल मंदिर या महाकाल की ओर जाने वाले सभी मार्गों पर सोमवार शाम 4 बजे से 29 जुलाई को पूरे समय सभी तरह के वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। शहरवासियों को ऐसे पहुंचना होगा

नोट- श्री महाकालेश्वर और श्री नागचंद्रेश्वर के दर्शन की इच्छा रखने वाले दर्शनार्थियों को दोनों के लिए अलग-अलग प्रवेश द्वार से ही जाना होगा।

शाम को महाकाल सवारी और रात से श्री नागचंद्रेश्वर देंगे भक्तों को दर्शन

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। आज सावन का तीसरा सोमवार है और कल नागपंचमी। दोनों ही दिन भगवान भोलेनाथ की पूजा-अर्चना के लिए महत्वपूर्ण हैं। उज्जैन शहर में सोमवार शाम को भगवान महाकाल नगर भ्रमण पर निकलेंगे और भक्तों को दर्शन देंगे। उधर, महाकाल मंदिर के प्रथम मंजिल पर विराजित श्री नागचंद्रेश्वर रात 12 बजे से दर्शन देंगे। उनके दर्शन मंगलवार रात 12 बजे तक चलेंगे। सावन के तीसरे सोमवार पर भगवान महाकाल शिव तांडव स्वरूप में दर्शन देंगे।

गरुड़ रथ पर भगवान शिव तांडव विराजित होंगे और पिछली सवारी की तरह श्री चंद्रमौलेश्वर पालकी व श्री मनमहेश हाथी पर सवार होकर नगर भ्रमण पर निकलेंगे। सभामंडप में पूजन के बाद शाम ४ बजे पालकी मंदिर से बाहर निकलेगी। रामघाट से पूजन के बाद पालकी मंदिर लौटेगी।

साल में एक बार दर्शन देते हैं श्री नागचंद्रेश्वर

श्री महाकालेश्वर मंदिर के शिखर पर विराजित अतिप्राचीन श्री नागचंद्रेश्वर भगवान का मंदिर वर्ष में एक बार नागपंचमी पर खुलता है। सोमवार रात 12 बजे पूजन के बाद श्री नागचंद्रेश्वर भगवान का मंदिर आम दर्शनार्थियों के लिए खोला जाएगा। मंगलवार को नागपंचमी पर दिनभर दर्शन होंगे। रात 12 बजे बाद एक वर्ष के लिए मंदिर पुन: बंद हो जाएगा।

 

Related Articles

close