इंदौर की तर्ज पर नैवेद्य लोक भी रहेगा नो व्हीकल जोन

अगले माह काम पूरा होने पर होगा लोकार्पण
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
36 की जगह बनीं 34 दुकानें
अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। इंदौर के 56 दुकान की तर्ज पर शहर में 34 दुकानों का नैवेद्य लोक भी नो व्हीकल जोन रहेगा और यहां बैठकर लोग पार्टियां भी कर सकेंगे। पहले इसमें 36 दुकान बनाने की योजना थी, लेकिन दुकान की साइज के कारण 34 ही दुकानें बन पा रही हैं। अगले माह इसका काम पूरा होने की संभावना है। लोकार्पण के बाद यह शुरू हो सकेगा।
नानाखेड़ा बस स्टैंड के पास यह नैवेद्य लोक बनकर तैयार हो रहा है। यूडीए द्वारा इसका काम कराया जा रहा है। इसे इंदौर की 56 दुकानों की तरह ही डेवलप किया जा रहा है। बीच में म्यूजिकल पार्टी के लिए स्टेज भी बनकर तैयार हो गया है। 8 बाय 14 की दुकानों का निर्माण भी हो चुका है। लोक को फाइनल रूप देने का काम तेजी से किया जा रहा। नो व्हीकल जोन होने से लोग यहां बैठकर पार्टियों लुत्फ भी ले सकेंगे। यूडीए के अधिकारियों के अनुसार सभी दुकानों की साइज एक जैसी रखी गई है लेकिन जगह की कमी के कारण कुछ दुकानों का एरिया कम है। दो शॉप कम कर 34 दुकानें बनाने के बाद भी जगह की कमी के कारण थोड़ा अंतर है। नैवेद्य लोक पूरा बनने के बाद शुरू हो सकेगा। उज्जैन विकास प्राधिकरण द्वारा विधिवत लोकार्पण भी कराया जाएगा। कैंपस में फूड जोन रहेगा।
10 करोड़ का प्रोजेक्ट, 180 दिनों में बनाने का था टारगेट
यूडीए ने करीब 10 करोड़ की लागत से इसे बनाने का काम दो साल पहले सितंबर 2023 में शुरू किया था। तब इसके लिए 180 दिनों का टारगेट तय किया गया था। तत्कालीन उच्च शिक्षा मंत्री और वर्तमान में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मुख्य उपस्थिति में तत्कालीन प्राधिकरण अध्यक्ष श्याम बंसल ने इसका भूमिपूजन किया था। 180 दिनों में काम पूरा करने के लिए टाइमर भी लगाया गया था। प्राधिकरण ने 30 हजार वर्गफीट जमीन पर इस योजना को आकार दिया है।