उज्जैन। बिलासपुर रेल मंडल में ट्रैक मेंटेनेंस के कारण नर्मदा एक्सप्रेस 13 दिन के लिए रद्द रहेगी।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल के अंतर्गत शहडोल स्टेशन में तीसरी लाइन कनेक्टिविटी का कार्य किया जाएगा। इस कार्य के फलस्वरूप कुछ यात्री गाडिय़ों का परिचालन प्रभावित रहेगा। इसके चलते रेलवे ने 5 ट्रेनों को रद्द किया है। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि अधिक जानकारी के लिए रेलवे हेल्प लाइन नंबर 139 पर यात्री किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए संपर्क कर सकते हैं।
28 फरवरी से 12 मार्च 2024 तक बिलासपुर से रवाना होने वाली 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
28 फरवरी से 11 मार्च 2024 तक इंदौर से रवाना होने वाली 18233 इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
27 फरवरी से 10 मार्च 2024 तक बिलासपुर से रवाना होने वाली 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
3 मार्च एवं 10 मार्च 2024 को दुर्ग से रवाना होने वाली 18213 दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
4 मार्च एवं 11 मार्च 2024 को अजमेर से रवाना होने वाली 18214 अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी।