एनुअल इनफॉर्मेशन सिस्टम को अब देख भी सकेंगे
अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन:केंद्र ने इनकम टैक्स भरने वाले करदाताओं को नई सुविधा दी है। करदाता अब एनुअल इनफॉर्मेशन सिस्टम (एआईएस) में देख सकेंगे कि उनकी टिप्पणी करने के बाद सिस्टम में दर्ज जानकारी में किस तरह के बदलाव हुए। एआईएस में हर करदाता के साल भर ट्रांजेक्शन के डिटेल रहते हैं।
कर सलाहकारों के मुताबिक इस सुविधा से गलत करारोपण से बचने में मदद मिलेगी। जानकारों के अनुसार नई सुविधा से करदाता चेक कर सकता है कि किसी ट्रांजेक्शन की गलत जानकारी फीड है तो उसके कमेंट के बाद क्या सुधार हुआ। इसका उपयोग इस साल भरे जाने वाले रिटर्न में किया जा सकता है। करदाताओं को सूचना दी जा रही है कि रिटर्न फाइल करने से पहले एआईएस और फॉर्म 26 (एएस) में उपलब्ध खुद के ट्रांजेक्शन की जानकारी
चेक कर लें।