सीएम और वीआईपी के हेलिकॉप्टर हो सकेंगे लैंड
अक्षरविश्व न्यूज:उज्जैन। चिंतामन गणेश मंदिर से आगे रत्नाखेड़ी में कपिला गौशाला के पास नया हेलीपैड बनकर तैयार हो गया है। इससे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सहित अन्य वीआईपी सीधे रत्नाखेड़ी में लैंड कर सकेंगे और महाकाल मंदिर क्षेत्र पहुंच सकेंगे।
लोक निर्माण विभाग ने रत्नाखेड़ी में नया अस्थाई हेलीपैड शनिवार रात को ताबड़तोड़ तैयार कर दिया है। नगर निगम द्वारा यहां पर लाइटिंग की व्यवस्था की गई है। सदावल में चार हेलिपेड बनाए जा रहे हैं।
इनके बनने तक रत्नाखेड़ी हेलिपेड का उपयोग किया जा सकेगा। सूत्रों के अनुसार नागझिरी हेलिपेड का उपयोग धीरे धीरे कम किया जाएगा। मुख्यमंत्री या सीएम के आने पर महाकाल क्षेत्र में जाने के दौरान। पूरे शहर का ट्रैफिक पर प्रभावित होता है।।इससे मुख्यमंत्री डॉ. यादव भी खुश नहीं हैं। उन्होंने प्रशासन को वैकल्पिक व्यवस्था के निर्देश दिए हैं।
सीएम का हेलिकॉप्टर उतारने की तैयारी
रत्नाखेड़ी में सीएम डॉ. यादव का हेलिकॉप्टर उतारने की तैयारी की जा रही है। वे 13 जनवरी को शहर आ रहे हैं। संभावना है कि इस बार उनके हेलिकॉप्टर को रत्नाखेड़ी में ही उतारा जाए।