पावरट्रेन इंजन और 19 Km के धाशु माई लेज के साथ launch हुई चकाचक featuers वाली New Hyundai Venue Car

पावरट्रेन इंजन और 19 Km के धाशु माई लेज के साथ launch हुई चकाचक featuers वाली New Hyundai Venue Car Venue में तीन इंजन ऑप्शन दिए गये हैं जिनमें 1.2 लीटर पेट्रोल, 1 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन हैं। आप अपनी जरूरत के हिसाब से इनका चुनाव कर सकते हैं। इतना ही नहीं ये सभी इंजन 7 स्पीड डुअल क्लच गियरबॉक्स, 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस हैं। यानी जैसी आपकी जरूरत वैसा मॉडल आप चुन सकते हैं।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
Also read – धाकड़ और मजबूत इंजन Updating featuers के साथ launch हुई Tata safari car
वेन्यू पेट्रोल इंजन पहले जैसा ही है और इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है . इस कार में 1.2-लीटर कप्पा पेट्रोल इंजन मिलता है और जो 83 PS और 114 NM बनाता है. इसे 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है और इसके अलावा 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का भी ऑप्शन है. यह 120 पीएस और 172 एनएम टॉर्क जेनेरेट करने में सक्षम है.
पावरट्रेन इंजन और 19 Km के धाशु माई लेज के साथ launch हुई चकाचक featuers वाली New Hyundai Venue कार
Hyundai Venue कार फीचर्स डिटेल्स
फीचर्स की बात करें तो कार के नए वेरिएंट में इलेक्ट्रिक सनरूफ तो अब मिलती ही है. साथ में LED DRL, LED प्रोजेक्टर हैडलैम्प, 8 इंच की टचस्क्रीन इन्फोटेन्मेंट डिस्प्ले, जिसमें एंड्रॉयज और एप्पल कारप्ले का सपोर्ट है और डिजिटल कलस्टर जैसे कई फीचर्स मिलते हैं.
Hyundai Venue कार कीमत डिटेल्स
कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में पॉपुलर वेन्यू फेसलिफ्ट के बेस मॉडल Hyundai Venue E Manual Petrol की ऑन-रोड कीमत 8.49 लाख रुपये है। वहीं, Hyundai Venue S Manual Petrol वेरिएंट की ऑन-रोड प्राइस 9.78 लाख रुपये है। Hyundai Venue S Optional Manual Petrol वेरिएंट की ऑन-रोड कीमत 10.66 लाख रुपये है। Hyundai Venue S Opt Turbo iMT Petrol वेरिएंट की ऑन-रोड कीमत 11.14 लाख रुपये है। Hyundai Venue SX Manual Petrol वेरिएंट की ऑन-रोड कीमत 12.40 लाख रुपये है। वहीं, Hyundai Venue SX DT Manual पेट्रोल वेरिएंट की ऑन-रोड प्राइस 12.57 लाख रुपये है