32 kmpl की माइलेज के साथ सड़को पर दौड़ने को है तैयार A to Z फीचर से है भरपुर New Maruti Suzuki Hustler Car

By Nilesh Kawadkar 4

32 kmpl की माइलेज के साथ सड़को पर दौड़ने को है तैयार A to Z फीचर से है भरपुर New Maruti Suzuki Hustler Car मारुति सुजुकी इंडिया में सब कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में नई कार पेश करने पर काम कर रही है। इस नई कार के साथ वह इस सेगमेंट में Tata Punch, Citroen C3 और Hyundai Exter जैसी कारों को टक्कर देगी। मारुति सुजुकी इंडिया में सब कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में नई कार पेश करने पर काम कर रही है। इस नई कार के साथ वह इस सेगमेंट में Tata Punch, Citroen C3 और Hyundai Exter जैसी कारों को टक्कर देगी। Suzuki Hustler है धाकड़ कार दरअसल, 10 लाख से कम कीमत

Also read – प्रीमियम लुक और 50MP+13MP+10MP कैमरा क़्वालिटी के साथ launch हुआ 5000mAh की सुपर फास्ट बैटरी वाला New motorola edge 50 Smartphone

32 kmpl की माइलेज के साथ सड़को पर दौड़ने को है तैयार A to Z फीचर से है भरपुर New Maruti Suzuki Hustler Car

Suzuki Hustler है धाकड़ कार

दरअसल, 10 लाख से कम कीमत गाड़ियों का इंडियन मार्केट में बड़ा बाजार है। हाल ही में हुंडई की Exter इस सेगमेंट की नई कार है, इसके अलावा कंपनी citroen c3 aircross से पर्दा उठा चुकी है। लोगों को नई अपटेडेड Maruti Suzuki Hustler का इंडिया में लॉन्च होने का बेसब्री से इंतजार है।

Maruti Hustler में 660cc का धांसू इंजन

फिलहाल ग्लोबल मार्केट में यह कार काफी पसंद की जाती है। Maruti Suzuki Hustler में 660cc का धांसू इंजन मिलता है। फिलहाल कार में LXi, VXi, ZXi, ZXI+, और Alpha कुल पांच वेरिएंट ऑफर किए जाते हैं। बताया जा रहा है कि इस कार का इलेक्ट्रिक वर्जन साल 2025 तक आएगा।

Maruti Suzuki Hustler की कीमत कम 

जानकारी के अनुसार Maruti Suzuki Hustler शुरुआती कीमत 6.99 लाख रुपये एक्स शोरूम से 10.49 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलती है। बताया जा रहा है कि यह कार नए अपडेट वर्जन के साथ इंडिया में लॉन्च हो सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 2023 के अंत तक या फिर 2024 में यह कार पेश की जाएगी। फिलहाल कंपनी ने इस बारे में कोई खुलासा नहीं किया है।

Also read – 90 Kmpl का शानदार माइलेज के साथ bullet को मुँह तोड़ जवाब देने launch हुई New Hero Splendor plus XTEC bike

52 hp की पावर और 63 Nm का टॉर्क

बता दें साल 2021 में पहली बार यह कार इंडिया में पेश की गई थी। Maruti Suzuki Hustler में 23 से 32 kmpl की माइलेज मिलती है। इसमें 52 hp की पावर और 63 Nm का टॉर्क मिलता है। कार की लंबाई 3395 mm, चौड़ाई 1475 mm और हाइट लगभग 1660 mm की है।

 

Maruti Hustler में 2435 mm का व्हीलबेस

Maruti Suzuki Hustler में 2435 mm का व्हीलबेस मिलती है और इसमें 180 mm का ग्राउंट क्लीयरेंस है। जिससे इसे सड़क पर कंट्रोल करना आसान है। कार में 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। इसमें रिवर्स पार्किं सेंसर, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे एडवांस फीचर्स हैं।

कार में कीलेस एंट्री और पावर विंडो

कार में कीलेस एंट्री, पावर विंडो और पावर मिरर मिलते हैं। इसमें सेफ्टी के लिए डुअल एयरबैग मिलते हैं। इसके अलावा इसमें ABS सिस्टम मिलता है। कंपनी की यह 5 सीटर कार है और इसमें सीवीटी ट्रांसमिशन दिया गया है। इसमें आठ अट्रैक्टिव कलर ऑप्शन मिलते हैं।

 

 

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *