नया कदम…गाड़ी अड्डा से बड़े पुल तक सडक़ 25 करोड़ में होगी चौड़ी

नगर निगम ने फिर लगाया टेंडर, बारिश बाद ही काम शुरू होने के आसार
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
कहां से कहां तक..गाड़ी अड्डा चौराहा से विक्रमादित्य क्लॉथ मार्केट, निकास चौराहा, खजूर वाली मस्जिद, केडी गेट और जूना सोमवारिया होते हुए बड़े पुल तक
टेंडर 25.49 करोड़ रुपए का लगा
20 मई तक टेंडर जमा करने की डेडलाइन
अक्षरविश्व न्यूज:सिंहस्थ से पहले शहर के आंतरिक मार्गों के चौड़ीकरण के लिए नगर निगम ने नया कदम आगे बढ़ा दिया है। गाड़ी अड्डा चौराहा से शिप्रा नदी के बड़े पुल तक की रोड को चौड़ा करने के लिए 25.49 करोड़ रुपए का टेंडर दोबारा लगा दिया गया है। हालांकि इसका काम बारिश बाद ही शुरू होने के आसार हैं, क्योंकि अगले माह के अंत तक टेंडर ही फाइनल हो सकेगा।
सिंहस्थ में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा और शहर के ट्रैफिक कंट्रोल के लिए सडक़ों के चौड़ीकरण से लोगों को सुविधा मिलेगी। लंबे समय से सडक़ों के चौड़ीकरण की कवायद चल रही है, लेकिन अब यह जमीनी धरातल पर आने की उम्मीद बढ़ गई है। नगर निगम ने गाड़ी अड्डा से बड़े पुल तक रोड चौड़ीकरण का टेंडर सबसे पहले लगा दिया है। इसे विक्रमादित्य क्लॉथ मार्केट, निकास चौराहा, खजूर वाली मस्जिद, केडी गेट और जूना सोमवारिया होते बड़े पुल तक चौड़ा किया जाएगा। टेंडर जमा करने की आखिरी तारीख 20 मई है। इस कारण टेंडर खुलने और वर्क ऑर्डर जारी होने में जून माह आ सकता है।
कोयला फाटक रोड का चौड़ीकरण जल्द शुरू करने की तैयारी
नगर निगम द्वारा कोयला फाटक से छतरी चौक तक रोड के चौड़ीकरण की तैयारी की जा रही है। इसका टेंडर खुल चुका है और जल्द ही कंपनी को वर्क ऑर्डर जारी कर काम शुरू कर दिया जाएगा। हालांकि इस रोड की राह में आ रहे मकानों और दुकानों को हटाने के साथ ही धार्मिक स्थलों को लेकर निर्णय होना बाकी है। सूत्रों के अनुसार प्रशासन इसकी भी तैयारी में जुटा है।
इधर…रोड के बीच होगा मंदिर
कोठी पैलेस पर सांसद निवास के सामने से विक्रम नगर रेलवे स्टेशन तक फोरलेन बनाने के लिए निगम ने दोबारा काम शुरू कर दिया है। विक्रम नगर के पास फोरलेन की राह में आ रहे मंदिरों को शिफ्ट करने का निर्णय होने के बाद इसकी राह साफ हो गई है। निगम अधिकारियों के अनुसार एक छोटे मंदिर को बीच में ही रखा जाएगा। फोरलेन बनने से कोठी पैलेस की विक्रम नगर से कनेक्टिविटी बेहतर हो सकेगी।