Advertisement

ना खाता, ना बही, जो ग्राहक बोले हमारे लिए वही सही

पंजाब नेशनल बैंक के एमएसएमई आउटरीच प्रोग्राम में बोले अतिथि, ग्राहकों ने भी साझा किए अपने अनुभव

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। ना खाता, ना बही, जो ग्राहक बोले वही सही, यह बात गुरुवार को अतिथियों ने कही। मौका था भरतपुरी में इस्कॉन मंदिर के थर्ड फ्लोर स्थित बैंक्वेट हॉल में गुरुवार दोपहर आयोजित पंजाब नेशनल बैंक के एमएसएमई आउटरीच प्रोग्राम का। इसमें जहां ग्राहकों ने अपने अनुभव साझा किए, वहीं २५ करोड़ रुपए से ज्यादा के ऋण वितरित करने के साथ विशिष्ट ग्राहकों को सम्मानित किया गया।

दरअसल, पंजाब नेशनल बैंक ने देशभर में गुरुवार को एमएसएमई एक्सपो उत्सव मनाया। उज्जैन मंडल में इस ऋण मेले का शुभारंभ विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा एवं डीआईसी उज्जैन के जनरल मैनेजर अतुल वाजपेयी ने किया। विधायक कालूहेड़ा ने उज्जैन को जल्द ही आध्यात्मिक केंद्र के साथ ही औद्योगिक केंद्र बनाने की बात कही और इस कार्य में बैंक तथा एमएसएमई की भूमिका पर प्रकाश डाला। इस मौके पर पंजाब नेशनल बैंक के प्रधान कार्यालय दिल्ली से आए जीएम नितिन पंड्या, एजीएम अनुज कंसल एवं उज्जैन मंडल प्रमुख विजय कुमार विशेष तौर पर मौजूद रहे। इस दौरान विधायक सहित अन्य अतिथियों का मालवी पगड़ी पहनाकर स्वागत किया।

Advertisement

25 करोड़ से ज्यादा के ऋण बांटे
उप मंडल प्रमुख नीरज कुमार सिंह ने बताया कार्यक्रम में हितग्राहियों को करीब 25 करोड़ से ज्यादा के ऋण बांटे गए। इसके लिए अलग-अलग काउंटर बनाए गए थे। ग्राहकों को बैंक द्वारा दी जा रही सेवाओं और नए लॉन्च डिजिटल प्रोडक्ट्स की जानकारी दी गई। साथ ही वर्तमान में आकर्षक ब्याज दर पर उपलब्ध पीएनबी की फ्लैगशिप ऋण योजना जैसे पीएनबी प्राइम प्लस, पीएनबी जीएसटी एक्सप्रेस, पीएनबी संपत्ति योजना, अन्य सभी प्रकार के बिजनेस लोन योजना एवं ग्रीन ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए सूर्यगृह योजना का लाभ लेने की अपील की।

1 लाख का लोन 5 मिनट में
कार्यक्रम में पीएम विश्वकर्मा स्कीम की जानकारी दी गई। इसमें बताया कि १ लाख रुपए तक का लोन ५ मिनट में मिल जाएगा। इसी तरह ई-मुद्रा लोन के तहत १ लाख का लोन ऐसे हितग्राहियों को मिल सकेगा जिनके पास डॉक्यूमेंट कम हैं और वह जीएसटी में भी रजिस्टर्ड नहीं है। इसके लिए ऑनलाइन अप्लाय करना होगा। उज्जैन मंडल प्रमुख विजय कुमार ने सूर्यघर योजना की जानकारी दी। उन्होंने कहा इस पर सब्सिडी भी मिलेगी। ऐसे में ग्रीन एनर्जी को प्रमोट करने की दिशा में कदम बढ़ाएं और बिजली बेचने वाले बनें।

Advertisement

अनुभव में क्या-कुछ कहा
सबसे पहले ग्राहक पीयूष गोयल ने बैंक के साथ अपने अनुभव को साझा किया। उन्होंने बैंक से मिलने वाली फैसिलिटी की जानकारी दी। इसी तरह ग्राहक लोकेश खांडेकर ने कहा वह तीन साल से बैंक से जुड़े हैं। बैंक के साथ सहयोग भी काफी अच्छा रहा है। इसी तरह अन्य ग्राहकों ने भी अपनी एक्सपीरियंस शेयर किए। कार्यक्रम में बैंक से कई वर्षों से जुड़े अति विशिष्ट ग्राहकों का सम्मान भी किया गया।

Related Articles