अब बच्चन जी की आवाज में सुनाई नहीं देता, बहनों-भाइयों धन्यवाद

उज्जैन। आपके पास नकदी राशि नहीं है। मोबाइल में नेटवर्क है और पेटीएम डाउनलोड कर लिया है तो खरीदी में दिक्कत नहीं आएगी। बाजार में अमूमन लोग ऑन लाइन पेमेंट को ही तवज्जो दे रहे हैं। आपकी सुविधा और गवाही के लिए पेटीएम ऑडियो बॉक्स आ गया है। आपका पेमेंट ट्रांसफर होते ही एक महिला की आवाज आती है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

advertisement

जितना पेमेंट किया है वह बता देती है। सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की आवाज जब सुनाई दी तो लोगों को बड़ा आनंद आया। दुकानदार भी मजे लेने लगे और टिप्पणियों की बहार आ गई। एक ने ग्राहक के मजे हुए कहा, बच्चन साहब पीछे बैठे हैं। उन्हें सब पता रहता है कि कौन कितना पेमेंट कर रहा है। एक ने कहा, आप यहां पेमेंट कीजिए, उधर सब पता चल जाएगा कि पेमेंट कितना हुआ है। पेमेंट की राशि जमा होने के बाद आवाज सुनाई देेती थी। एक सौ पचास रुपए प्राप्त हुए। बहनों भाइयों, धन्यवाद।

अब न जाने क्या हुआ। बच्चन साहब की आवाज में राशि तो सुनाई देती है, लेकिन बहनों, भाइयों सुनाई नहीं देती। दुकानदार भी हैरत में हैं। ग्राहकों में चर्चा है कि शायद उनकी आवाज को लेकर उन तक खबर पहुंच गई है। इसीलिए बहनों भाइयों बंद हो गया।

advertisement

Related Articles

close