महाकालेश्वर मंदिर के लिए अब बनेगा नया प्रवचन हॉल, पार्किंग

तकिया मस्जिद के आसपास के 256 मकान हटाने के बाद बनेगी योजना
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
प्रशासन जल्द करेगा योजना तैयार
उज्जैन। महाकाल मंदिर के लिए अब नया प्रवचन हॉल और बड़ी पार्किंग बनाई जाएगी। तकिया मस्जिद के आसपास करीब दो हेक्टेयर जमीन से 256 मकान पूरी तरह हटाने के बाद यह योजना आकार लेगी। महाकाल मंदिर प्रशासन ने योजना पर मंथन शुरू कर दिया है।
महाकाल मंदिर में पहले प्रवचन हॉल बड़ा गणेश मंदिर के सामने था, जिसे तोड़कर शिखर दर्शन स्थल बनाया गया है। वर्तमान में महाकाल मंदिर प्रबंध समिति का प्रवचन हॉल नहीं है। उज्जैन विकास प्राधिकरण ने पहले प्रवचन हॉल बनाया था। एक बार फिर यह काम प्राधिकरण को ही सौंपा जा सकता है। महाकाल मंदिर के नए अन्नक्षेत्र के सामने और रूद्रसागर पाथ वे के बीच तकिया मस्जिद के आसपास की जमीन साफ होने में करीब एक माह का समय लग सकता है।
इस दौरान महाकाल प्रशासन इस जगह पर बड़ा और आधुनिक प्रवचन हॉल बनाने की योजना तैयार करेगा। साथ ही इस जमीन पर पार्किंग भी विकसित की जाएगी। अभी इसी जगह पर त्रिवेणी संग्रहालय के पास पार्किंग है, लेकिन वह कम पड़ने लगी है। मंदिर प्रशासन को तकिया मस्जिद के आसपास की दो हेक्टेयर जमीन जल्द ही हैंडओवर की जा सकती है।
नि:शुल्क होगी पार्किंग
महाकाल मंदिर के प्रभारी प्रशासक और एडीएम अनुकूल जैन के अनुसार महाकाल मंदिर के लिए अत्याधुनिक पार्किंग की बेहद जरूरत है। दो हेक्टेयर जमीन के हिस्से पर पार्किंग बनने से त्रिवेणी संग्रहालय के पास बने द्वार का उपयोग भी ज्यादा हो सकेगा। प्रभारी प्रशासक के अनुसार हमारी कोशिश होगी कि नई पार्किंग दर्शनार्थियों के लिए नि:शुल्क रखी जाए।
प्रवचन हॉल और पार्किंग की तैयारी
महाकाल मंदिर प्रबंध समिति द्वारा संचालित अन्नक्षेत्र के सामने जमीन से मकान और अन्य संरचनाएं हटाने के बाद प्रवचन हॉल और पार्किंग बनाने की योजना है। जल्द ही इसकी तैयारी की जाएगी।-नीरजकुमार सिंह, कलेक्टर एवं अध्यक्ष महाकाल मंदिर प्रबंध समिति