Advertisement

अब सुबह 8 से 10 बजे तक सिर्फ आधार प्रमाणित यूजर ही कर सकेंगे टिकट बुक

फर्जी बुकिंग रोकने की कवायद: आईआरसीटीसी ने वेबसाइट के माध्यम से होने वाली बुकिंग के लिए लागू की नई व्यवस्था

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। रेलवे ने फर्जी टिकट बुकिंग रोकने और दलालों पर अंकुश लगाने के लिए नया कदम उठाया है। इसके मुताबिक अब किसी भी ट्रेन के आरक्षण की बुकिंग खुलने के पहले दिन सुबह 8 से 10 बजे के बीच सिर्फ आधार प्रमाणित यूजर ही आईआरसीटीसी की वेबसाइट से टिकट बुकिंग कर सकेंगे। आईआरसीटीसी की नई व्यवस्था से टिकट प्रणाली में पारदर्शिता आने और यात्रियों को सुविधा मिलने की उम्मीद है।

रेलवे विभाग के अनुसार यह नियम विशेष रूप से उस समय के लिए लागू किया गया है, जब ट्रेनों की बुकिंग शुरू होती है, या तत्काल टिकटों की मांग एकाएक बढ़ जाती है। अक्सर देखा गया है कि ऐसे मौकों को दलाल भुनाने में लगे रहते हैं और वह बड़ी संख्या में टिकटें बुक कर लेते हैं। इससे वास्तविक यात्रियों को बर्थ नहीं मिलती और वह परेशान होते हैं। आधार प्रमाणित व्यवस्था होने से फर्जी बुकिंग पर रोक लगाई जा सकेगी।

Advertisement

लिंक करना होगा आधार
नई व्यवस्था के तहत यात्रियों को अपने आईआरसीटीसी अकाउंट से आधार नंबर लिंक करना अनिवार्य होगा। जिन लोगों ने यह प्रक्रिया पूरी नहीं की है, वे रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या मोबाइल एप के जरिये आधार लिंक करा सकते हैं। इससे यूजर की पहचान सत्यापित हो जाएगी और कोई भी व्यक्ति एक से अधिक अकाउंट नहीं बना सकेगा।

जोधपुर-बांद्रा टर्मिनस के बीच स्पेशल ट्रेन कल से
उज्जैन. जोधपुर-बांद्रा टर्मिनस के बीच स्पेशल ट्रेन का संचालन रविवार से होगा। यह ट्रेन जोधपुर से सुबह 6.45 बजे चलेगी और इसी दिन शाम 7 बजकर 18 बजे नागदा रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन बांद्रा टर्मिनस से सोमवार को सुबह 10 बजे चलेगी और मंगलवार की सुबह 11.25 जोधपुर पहुंचेगी। नागदा रेलवे स्टेशन पर इसके आने का समय सोमवार रात 9.30 बजे होगा।

Advertisement

Related Articles