चाइना डोर से पतंग उड़ाने वालों की सूचना देने पर अब मिलेगा इनाम

अक्षर विश्व की पहल का असर
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। जानलेवा चाइना डोर पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस ने ईनाम की घोषणा की है। अक्षर विश्व ने इस संबंध में खबर प्रकाशित की थी कि इंदौर में कलेक्टर उन लोगों को एक हजार रुपए का ईनाम दे रहे हैं जो भिखारियों के बारे में जानकारी दे रहे हैं। उज्जैन पुलिस ने अपने शहर को चाइना डोर मुक्त बनाने के लिए सख्ती बरतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। पुलिस शहर के विभिन्न इलाकों में दबिश देकर पतंगबाजों को दबोच रही है।
अक्षर विश्व ने सुझाव दिया था कि पुलिस की सख्ती से चाइना डोर से सौदागर भूूमिगत हो गए हैं। वे चोरी-छुपे डोर बेच रहे हैं। यह ऐसे पकड़ में नहीं आएंगे। इन्हें पकडऩे का सबसे सही तरीका है कि पतंगबाजों को दबोचा जाए। वे ही बताएंगे कि डोर कहां से लाए। पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए कि पतंगबाजों की नाक में नकेल कसी जाए। इसका असर हुआ और पुलिस ने ड्रोन के जरिए पतंगबाजों को दबोचना शुरू किया।
एसपी ने बताया कि पुलिस के जवान शहर के विभिन्न इलाकों, खासतौर पर जहां पतंगबाली ज्यादा होती है वहां सादी वर्दी में मोर्चा संभाल चुके हैं। शहर के व्यापारी भी इस मुहिम में पुलिस को सहयोग दे रहे हैं। पतंगबाजों की सूचना देने वालों को ईनाम से नवाजा जाएगा।
… और इधर मासूम की अंगुली कटी
घटना मालीपुरा की है। नौ साल का दक्क्ष बरोड़ कक्षा छह में पढ़ता है। वह कॉपी लेने के लिए अकेला ही बाजार में निकला। अचानक उसके पैरों में चाइना डोर उलझ गई। उसने निकालने की कोशिश की, इसी बीच उधर से किसी ने खींच ली। इसी बीच डोर ने उसकी अंगुली को घायल कर दिया। लहू-लुहान हालत मे उसे चरक अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसकी अंगुली में चार टांके लगाए गए।