आवाज से बंद चालू होंगे लाइट और पर्दे
22 हजार किराया महाराजा और महारानी सूट का….
अप्रैल से शुरू होगी बुकिंग
सुधीर नागर उज्जैन। महाकाल मंदिर के पास अब एक ऐसा फाइव स्टार होटल बन गया है, जिसमें राजसी ठाठ भी निराले होंगे। सिर्फ आवाज से ही महाराजा और महारानी सूट में लाइट बंद चालू की जा सकेगी। पर्दे, नल, गीजर भी इसी तरह ऑपरेट किए जा सकेंगे। हालांकि इसका किराया 22 हजार 435 रुपए एक दिन का होगा। इसी माह लोकार्पण के बाद अप्रैल से इसकी बुकिंग कराई जा सकेगी।
लोकार्पण के बाद इसे सम्राट विक्रमादित्य द हेरिटेज नाम दिया जा सकता है। होटल से महाकाल मंदिर का शिखर साफ साफ दिखाई देगा, क्योंकि यह मंदिर के ठीक पास में है। इसमें वैसे तो 19 रूम बनाए गए हैं लेकिन महाराजा सूट और महारानी सूट के नाम से बनाए गए दो लग्जरी रूम हैं और इनका किराया 25 हजार रुपए पर नाइट तय किया गया है लेकिन डिस्काउंट के बाद 23 हजार से ज्यादा में मिल सकेगा।
इसमें ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर भी शामिल है। महाराजा और महारानी नाम से बने दो सूट पूरी तरह से एआई द्वारा संचालित होंगे, जिससे इन लाइट, पर्दे, नल और गीजर वॉइस कंट्रोल से ऑपरेट किए जा सकेंगे। इससे मेहमानों को राजसी ठाठ का अनुभव होगा। किसी समय यह होटल सिंधिया रियासत में महाराजवाड़ा भवन के नाम से था। इसमें स्कूल
संचालित किए जाते थे। मध्यप्रदेश पर्यटन विभाग ने इसे शाही होटल के रूप में 20 करोड़ रुपयों से संवारा है।
कितना किराया
महाराजा और महारानी-23 हजार रुपए
एसी डीलक्स रूम- 7595 रुपए
एसी सुपर डीलक्स रूम का 8944 रुपए
ऐसी सूट 10743 रुपए
(ये दरें ऑनलाइन बुकिंग साइट के अनुसार)
लोकार्पण से पहले ऑनलाइन बुकिंग
उज्जैन में यह पहला फाइव स्टार होटल होगा। इसका लोकार्पण 30 मार्च को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से कराने का प्रस्तावित कार्यक्रम भी है। पर्यटन विभाग ने एसी डीलक्स रूम का 8500 रुपए, ऐसी सुपर डीलक्स रूम का 10 हजार रुपए, एसी सूट का किराया 12 हजार रुपए निर्धारित किया है लेकिन ऑनलाइन बुकिंग में छूट उपलब्ध कराई जा रही।
बाहर का खाना नहीं ला सकेंगे
मध्यप्रदेश पर्यटन विभाग ने तय किया है कि इसमें ठहरने वाले लोग बाहर का भोजन नहीं ला सकेंगे। सभी कमरों के साथ ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर होटल ही। उपलब्ध कराएगा। इसके लिए तीन रेस्टोरेंट और एक रूफ टॉप कैफे भी है जिसे कांच से शानदार लुक दिया गया है। यहां से बैठकर मंदिर का दृश्य आसानी से दिखाई देगा।
एआई तकनीक उपलब्ध कराई
होटल का अभी लोकार्पण किया जाना है। किराया मुख्यालय द्वारा तय किया गया है। महाराजा और महारानी नाम के दो सूट हैं जिनमें एआई तकनीक की सुविधा उपलब्ध कराई है जिससे वॉइस कंट्रोल से लाइट, पर्दे आदि बंद चालू किए जा सकते हैं।
-सुरेन्द्र डुंगरिया, एई, मप्र पर्यटन विभाग