अब 7 माह तक पेयजल सप्लाई के लिए हम बेफिक्र

गंभीर मुस्कुराया… महू-इंदौर की बारिश से बांध में आया 401 एमसीएफटी पानी
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
उज्जैन। शहर की जलप्रदाय व्यवस्था का प्रमुख स्रोत गंभीर बांध शनिवार को मुस्कुरा उठा। महू-इंदौर में अच्छी बारिश से बांध में एक ही दिन में 401 एमसीएफटी पानी बढ़ गया। शुक्रवार को बांध में 761 एमसीएफटी जल था।
शनिवार सुबह यह 1162 हो गया। इंदौर के यशवंत सागर का एक गेट खुला हुआ है। वहां से आवक जारी है। बांध का स्तर जल्द ही 1500 को पार कर देगा। पिछले साल आज ही के दिन (30 अगस्त 2024 ) 1900 एमसीएफटी पानी था। बांध की क्षमता 2250 एमसीएफटी की है।
यशवंत सागर डेम का एक गेट खुला गंभीर डेम 1100 एमसीएफटी पार
अक्षरविश्व न्यूज| उज्जैन। शहर में सात माह तक पेयजल सप्लाई के लिए अब गंभीर डेम में पानी जमा हो गया है और नर्मदा के पानी पर निर्भरता दूर हो गई है। यशवंत सागर डेम से पानी छोडऩे का सिलसिला जारी रहा तो डेम एक बार फिर पूरी क्षमता (2250 एमसीएफटी) से भर सकता है। डेम में आज सुबह 10 बजे तक 1 हजार एमसीएफटी से ज्यादा पानी आ गया है।
उज्जैन में इस बार बारिश कम हुई है। इससे गंभीर डेम पूरी तरह सूखने की कगार पर आ गया था। पेयजल सप्लाई के लिए नर्मदा का पानी गंभीर डेम में छोड़ा गया। हालांकि पिछले कुछ दिनों से उज्जैन और आसपास अच्छी बारिश होने के कारण डेम में तीन दिनों से पानी बढऩा शुरू हो चुका है। शुक्रवार और शनिवार की दरमियानी रात 12 बजे इंदौर के यशवंत सागर डेम का एक गेट सायरन बजाते हुए खोला गया। इससे गंभीर डेम की ओर पानी का प्रवाह बढ़ गया है।
शनिवार सुबह 10 बजे तक डेम का लेवल 1162 एमसीएफटी पर पहुंच गया। शुक्रवार सुबह यह 761 एमसीएफटी था। इस हिसाब से डेम में 24 घंटे में 400 एमसीएफटी पानी और बढ़ गया।
यह पानी अगर नियंत्रित रूप से सप्लाई किया गया तो सात माह से ज्यादा चल सकता है। शहर में रोज जल प्रदाय करने पर करीब पांच एमसीएफटी पानी खर्च होता है। इस मान से 1162 एमसीएफटी पानी सात माह तक आसानी से उपयोग किया जा सकेगा।
आधा डेम भर गया, आधा खाली…
गंभीर डेम की कुल क्षमता 2250 एमसीएफटी है। अब 1162 एमसीएफटी पानी भर जाने से डेम आधे से ज्यादा भर चुका है। अब केवल 1088 एमसीएफटी पानी की जरूरत और है। पीएचई सूत्रों के अनुसार यशवंत सागर का गेट ज्यादा समय तक नहीं खुला। ज्यादा समय तक गेट खोलने पर डेम में पानी और बढ़ सकता है।