31st और New year पर यदि आप भी भगवान महाकाल के दर्शन करना चाहते हैं तो यह खबर जरूर पढ़े

सामान्य, प्रोटोकॉल, सीनियर सिटीजन और दिव्यांग श्रद्धालुओं के लिए अलग-अलग व्यवस्था

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

New Year में दर्शानार्थीयों को 40 मिनट में होंगे भगवान महाकाल के दर्शन

अक्षरविश्व न्यूज|उज्जैन। 31 दिसंबर और न्यू ईयर पर यदि आप भी भगवान महाकाल के दर्शन  करना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए खास है। इस बार दर्शनार्थियों को 40 मिनट में दर्शन करवाने की योजना है। इसके लिए मंदिर प्रबंध समिति का प्लान रेडी है और श्रद्धालुओं को आसानी से दर्शन हो सकें, इसके लिए कुछ व्यवस्थाएं भी बदली गई हैं।

यहाँ भी पढ़े …नए साल में ट्रैफिक के लिए पुलिस का प्लान रेडी

भगवान महाकाल के दर्शन के लिए आने वाले सामान्य श्रद्धालु चारधाम मंदिर के सामने से कतार में लगने के बाद शक्ति पथ के रास्ते श्री महाकाल लोक, मानसरोवर फैसिलिटी सेंटर, महाकाल टनल-1 से गणेश मंडपम् में पहुंचकर दर्शन करेंगे। इसके बाद आपातकालीन निर्गम द्वार से बाहर की ओर बड़ा गणेश मंदिर के समीप हरसिद्धि मंदिर तिराहा से पुन: चारधाम मंदिर पर पहुंचकर गंतव्य को रवाना होंगे।

श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ने पर फैसेलिटी सेंटर 1 से मंदिर परिसर निर्गम रैम्प गणेश मंडपम् एवं नवीन टनल दोनों ओर से दर्शन व्यवस्था की जाएगी। इसके बाद भी यदि श्रद्धालुओं की तादाद बढ़ती तो प्लान के मुताबिक श्रद्धालुओं को फैसेलिटी सेंटर 1 से सीधे कार्तिकेय मंडपम् में प्रवेश करवाया जाएगा और दर्शन के बाद गेट नंबर 10 या निर्माल्य द्वार के रास्ते बाहर निकाला जाएगा।

प्रोटोकॉल, वृद्ध एवं दिव्यांग दर्शनार्थियों के लिए यह व्यवस्था

प्रोटोकॉल के तहत आने वाले दर्शनार्थी हरिफाटक ओवरब्रिज से होकर बेगमबाग के रास्ते नीलकंठ द्वार से मंदिर में प्रवेश करेंगे। वृद्ध एवं दिव्यांग श्रद्धालुओं को अवंतिका द्वार से प्रवेश दिया जाएगा। इसके लिए व्हील चेयर की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी।

व्यवस्थाएं यह भी

दर्शन मार्ग पर फ्लैक्स लगाए जाएंगे ताकि श्रद्धालुओं को यह पता चल सके कि कौन सा काउंटर कहां है। यह फ्लैक्स दर्शन मार्ग, मंदिर परिक्षेत्र एवं निर्गम द्वार से जूता स्टैंड, वाहन पार्किंग, लड्डू प्रसाद काउंटर, प्राथमिक उपचार सुविधा, पेयजल इत्यादि स्थानों पर लगेंगे।

सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए मंदिर परिक्षेत्र एवं दर्शन मार्ग सीसीटीवी कैमरों से लैस होगा। कंट्रोल रूम में सीसीटीवी सर्विलेंस एवं एलईडी के माध्यम से सतत् निरीक्षण किया जाएगा ताकि सुरक्षा में किसी तरह की कोई चूक ना हो। इसके लिए कर्मचारी पूरे समय मौजूद रहेंगे।

चारधाम मंदिर पार्किंग स्थल पर जूता स्टैंड बनेगा। वीआईपी और वीवीआईपी श्रद्धालुओं के लिए म्यूजियम के समक्ष जूता स्टैंड रहेगा। इसके अलावा श्री महाकालेश्वर मंदिर के परिक्षेत्र के आसपास श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए बैरिकेडिंग की जा रही है।

ट्रैफिक कंट्रोल का प्लान तैयार

श्री महाकालेश्वर मंदिर के अलावा अन्य मंदिरों में भी भारी भीड़ होने की संभावना है। महाकाल लोक के कारण बाहर से आने वाले श्रद्धालु की संख्या भी अधिक रहेगी। ऐसे में शहर के आंतरिक ट्रैफिक को कंट्रोल करना यातायात विभाग के लिए बड़ी चुनौती है। इसके लिए एक्शन प्लान तैयार है। प्लान के मुताबिक ३१ दिसंबर और १ जनवरी के लिए वाहनों के डायवर्शन रूट और पार्किंग तय कर दी गई है।

Related Articles