पैसेंजरों की मांग पर फिर बढ़ाए मुंबई सेंट्रल-इंदौर तेजस स्पेशल के फेरे

उज्जैन। यात्रियों की मांग एवं सुविधा को ध्यान में रखकर मुंबई सेंट्रल से इंदौर के बीच चलने वाली ट्रेन संख्या 09085/09086 मुंबई सेंट्रल इंदौर तेजस सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन के फेरे फिर से बढ़ाए गए हैं।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के जनसंपर्क अधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि गाड़ी संख्या 09085 मुंबई सेंट्रल इंदौर तेजस स्पेशल जिसका आखिरी फेरा 30 जनवरी 2026 तक निर्धारित है, अब 27 फरवरी तक मुंबई सेंट्रल से प्रति सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को चलेगी।
इसी तरह गाड़ी संख्या 09086 इंदौर-मुंबई सेंट्रल तेजस स्पेशल, जिसका अंतिम फेरा 31 जनवरी तक निर्धारित है, वह 28 फरवरी तक इंदौर से प्रति मंगलवार, गुरुवार एवं शनिवार को चलेगी इसके निर्धारित मार्ग, कोच कंपोजिशन, दिन एवं ठहराव में कोई बदलाव नहीं किया गया है। गाड़ी संख्या 09085/09086 मुंबई सेंट्रल इंदौर तेजस सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन के विस्तारित फेरों की बुकिंग 31 जनवरी से सभी रिजर्वेशन ऑफिस एवं आईआरसीटीसी की वेबसाइट से शुरू होगी। ट्रेनों के बारे में अधिकारी जानकारी के लिए पैसेंजर www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर देख सकते हैं।









