Advertisement

IPL Closing Ceremony में ऑपरेशन सिंदूर को सलामी दी जाएगी

BCCI ने तीनों सेना प्रमुखों को इनवाइट किया, 3 जून को अहमदाबाद में फाइनल होगा

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

IPL 2025 की क्लोजिंग सेरेमनी में ऑपरेशन सिंदूर में सेना के पराक्रम को सलामी दी जाएगा। BCCI ने 3 जून को अहमदाबाद में होने वाले फाइनल मुकाबले में तीनों सेना के प्रमुखों को आमंत्रित किया है।

बोर्ड के सेक्रेटरी देवजीत सैकिया ने मंगलवार को कहा- ‘हमने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का जश्न मनाने के लिए थल सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी, नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी और वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह समेत सेना के प्रमुखों अधिकारियों-सैनिकों को अहमदाबाद में IPL का फाइनल मैच देखने के लिए आमंत्रित किया है।’

Advertisement

22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सेना ने 6-7 मई की रात को ऑपरेशन सिंदूर चलाकर पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकानों पर हमला किया था। इसके बाद भारत ने पाकिस्तान के संघर्ष विराम के अनुरोध पर अपने अभियान को रोकने पर सहमति जताई थी।

सैकिया ने कहा- ‘सेना की सराहना के तौर पर हमने समापन समारोह को आर्म्ड फोर्सेज को समर्पित करने और अपने नायकों को सम्मानित करने का फैसला किया है। जबकि क्रिकेट एक राष्ट्रीय जुनून बना हुआ है, लेकिन हमारे देश और इसकी संप्रभुता, अखंडता और सुरक्षा से बड़ा कुछ भी नहीं है।’

Advertisement

8 मई को पाकिस्तान के ड्रोन अटैक के बीच धर्मशाला में पंजाब-दिल्ली मैच बीच में रोक दिया गया था। अगले ही दिन BCCI ने IPL को एक हफ्ते के लिए सस्पेंड कर दिया था। फिर सीजफायर के ऐलान के बाद BCCI ने IPL के बचे मैचों को री-शेड्यूल किया था।

Related Articles