OTP भेजते ही मेकअप आर्टिस्ट का फोन हैक

By AV NEWS

इंदौर। धोखाधड़ी का हैरान करने वाला तरिका सामने आया है। मेकअप आर्टिस्ट ठगी का शिकार हुई है। उससे रुपये भी वसूल लिए गए हैं। वसूली के लिए पाकिस्तान के नंबरों का उपयोग किया गया है। युवती की शिकायत पर क्राइम ब्रांच ने जांच शुरु कर दी है।

सिंधी कालोनी निवासी युवती बुधवार को क्राइम ब्रांच पहुंची और धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज करवाई।पीड़िता ने बताया कि मेकअप के सामान की डिलीवरी भी करती है। कुछ दिनों पूर्व एक डिलीवरी ब्वाय को पार्सल देने के लिए ओटीपी बताया था। इसके बाद उसके पास अनजान नंबरों से फोन आने लगे। युवती से कहा कि उसने आन लाइन लोन लिया है। युवती ने लोन से इन्कार किया तो आरोपितों ने एडिट कर आपत्तिजनक फोटो भे दिए।पीड़िता ने फोटो देखकर अनदेखा किया तो आरोपितों ने परिचितों को मैसेज व काल करना शुरु कर दिया।

Share This Article