Advertisement

Panchayat Season 4 का टीजर रिलीज

फुलेरा गांव की ‘पंचायत’ वापस आ रही है। प्राइम वीडियो के पसंदीदा शो ‘पंचायत’ के चौथे सीजन का टीजर आज जारी हो गया है। जो इस बात की झलक दिखाता है कि इस बार फुलेरा में प्रधानी का चुनाव होने जा रहा है। प्रधान जी के सामने एक बार फिर भूषण यानी कि बनराकस चुनौती बनकर खड़ा है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

अब चुनाव का नतीजा क्या रहता है और क्या भूषण प्रधान जी पर भारी पड़ेगा, ये 2 जुलाई को ही पता चलेगा।प्राइम वीडियो की ओर से इस टीजर को ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर जारी किया गया है। टीजर की शुरूआत होती है एक वॉइस ओवर और पंचायत के कुछ सीन के साथ। वॉइस ओवर में कहा जाता है, “भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र और इस लोकतंत्र का एक छोटा सा हिस्सा है हमारा फुलेरा गांव। जहां इस साल होगा बड़ा घमासान, जब इलेक्शन में लड़ बैठेंगे हमारे प्रधान जी और भूषण। आइयेगा जरूर हमारे फुलेरा का चुनाव देखने।”

टीजर में लगभग सभी ही किरदारों की एक-एक झलक देखने को मिल रही है। सचिव जी से लेकर प्रह्लाद चाचा, बिनोद, भूषण, भूषण की पत्नी, रिंकी और असल प्रधान जी यानी की रिंकी की मम्मी। साथ ही विधायक और स्वानंद किरकिरे का किरदार भी इस टीजर में नजर आता है। टीजर में फुलेरा गांव में चुनाव का माहौल देखने को मिल रहा है। टीजर का अंत भूषण की पत्नी के इस डायलॉग से होती है ‘रिंकी की मम्मी चुनाव में मिलते हैं।’

Advertisement

‘पंचायत सीजन 4’ 2 जुलाई को रिलीज होगा। इससे पहले इस पसंदीदा शो के तीन सीजन आ चुके हैं और तीनों ही सीजन सुपरहिट हुए हैं। ये लोगों की डिमांड का ही नतीजा है कि एक साल के बाद ही मेकर्स ‘पंचायत’ का नया सीजन लेकर आ गए हैं। सीजन 4 में एक बार फिर से पुरानी कास्ट ही धमाल मचाते नजर आएगी। ‘पंचायत’ को दीपक कुमार मिश्रा और चंदन कुमार ने मिलकर बनाया है। इसकी कहानी चंदन कुमार ने लिखी है और निर्देशन दीपक कुमार मिश्रा व अक्षत विजयवर्गीय ने किया है।

Advertisement

Related Articles