‘हेरा फेरी 3’ छोड़ने पर परेश रावल ने मांगी माफी

फिल्म हेरा फेरी 3 में परेश रावल की वापसी हो चुकी है। एक्टर ने खुद पुष्टि की है कि वह इस फिल्म का हिस्सा होंगे। इसी बीच डायरेक्टर प्रियदर्शन ने बताया कि फिल्म छोड़ने के फैसले को लेकर परेश रावल ने उनसे माफी मांगी है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
निर्देशक प्रियदर्शन ने Mid-Day से बातचीत में बताया कि परेश रावल के फिर से टीम में शामिल होने पर वह बहुत खुश हैं। उन्होंने कहा कि अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल ने अपने बीच के सारे झगड़े खत्म कर लिए हैं और अब तीनों फिर से साथ काम करने को तैयार हैं।
प्रियदर्शन का कहना है कि यह तिकड़ी लोगों के दिलों में खास जगह बना चुकी है और इनके बिना हेरा फेरी की कल्पना करना मुश्किल है। हालांकि, अब सभी कलाकार एक साथ काम करने के लिए तैयार हैं। फिल्म की शूटिंग भी जल्द शुरू होगी।
प्रियदर्शन ने आगे बताया कि परेश रावल ने फिल्म छोड़ने को लेकर उनसे माफी मांगी। उन्होंने कहा, अक्षय और परेश दोनों ने मुझे कॉल कर कहा कि अब सब कुछ ठीक हो गया है। परेश ने कहा, ‘सर, मैं ये फिल्म कर रहा हूं,’ तो मैं हैरान रह गया। फिर उन्होंने कहा कि मैंने हमेशा आपके लिए सम्मान ही महसूस किया है। मैंने आपके साथ 26 फिल्में की हैं और मुझे इस फिल्म से हटने का अफसोस है। उस समय कुछ व्यक्तिगत कारण थे।’