Advertisement

वीडियो बनाने के शक में रेलवे स्टेशन पर पार्किंग कर्मचारी को जमकर पीटा

जीआरपी को शिकायत, दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

उज्जैन। रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 8 पर हो रहे विवाद को देखने पहुंचे पार्किंग कर्मचारी को दो युवकों ने वीडियो बनाने के शक में जमकर पीटा। मामले में फरियादी की शिकायत पर जीआरपी ने दो लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।

जीआरपी ने बताया कि घटना 3 दिसंबर की रात 11 बजे की है। प्लेटफॉर्म नंबर 8 पर एग्जिट गेट के सामने चार युवक झगड़ रहे थे तभी वहां पार्किंग में काम करने वाला आशीष पिता ओंकारलाल देवड़ा (23) निवासी अमृतनगर, मक्सी रोड विवाद देखने पहुंच गया। इस पर झगड़ रहे युवकों को लगा कि वह उनका वीडियो बना रहा है। इसके बाद दो युवकों ने आशीष देवड़ा के साथ जमकर मारपीट की। मारपीट करने वाले अज्ञात है जिसके खिलाफ फरियादी आशीष की शिकायत पर जीआरपी ने प्रकरण दर्ज किया। फिलहाल दोनों ही गिरफ्त से बाहर हैं।

Advertisement

पड़ोसन की पिटाई
उज्जैन। जीवनखेड़ी में गुरुवार को 48 वर्षीय गंगाबाई पति बलवंत माली के साथ पड़ोसी सुगन माली ने मारपीट की। जिला अस्पताल में भर्ती गंगाबाई ने कहा सुगन उसके घर के बाहर कचरा फेंकती है जो उड़कर घर में आता है। ऐसा करने से टोकने पर उसने मारपीट की।

 

Advertisement
View this post on Instagram

 

A post shared by aksharvishwaujjain (@aksharvishwaujjain)

Related Articles