नई दिल्ली और पटना के लिए स्पेशल ट्रेन उज्जैन के मुसाफिरों को मिलेगा लाभ

By AV NEWS

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन:ग्रीष्मकालीन अवकाश को देखते हुए पश्चिम रेलवे ने रतलाम मंडल के तहत आने वाले इंदौर रेलवे स्टेशन से दो जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाने की योजना बनाई है। रेलवे ने इंदौर-नई दिल्ली-इंदौर सुपरफास्ट और डॉ. अम्बेडकर नगर-पटना-डॉ. अम्बेडकर स्पेशन ट्रेन चलाने की घोषणा की है। दोनों स्पेशल ट्रेन उज्जैन से होकर जाएगी।

इंदौर-नई दिल्ली-इंदौर सुपर फास्ट द्विसाप्ताहिक स्पेशल

गाड़ी संख्या 09309 इंदौर-नई दिल्ली स्पेशल 19 अप्रैल से शुरू की जाएगी जो की 30 जून तक चलेगी। इंदौर से यह ट्रेन प्रति शुक्रवार और रविवार को 17.00 बजे चलकर रतलाम मंडल के देवास (17.33/17.35, देवास), उज्जैन (18.20/18.25) और नागदा(19.20/19.45) होते हुए शनिवार और सोमवार को सुबह 4.30 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 09310 नई दिल्ली-इंदौर सुपरफास्ट स्पेशल 20 अप्रैल से 01 जुलाई तक संचालित की जाएगी।

यह ट्रेन नई दिल्ली से प्रति शनिवार और सोमवार को सुबह 07.30 बजे चलकर रतलाम मंडल के नागदा (17.30/17.55), उज्जैन (18.35/18.40) और देवास (19.23/19.25) होते हुए प्रति शनिवार और सोमवार को 20.15 बजे इंदौर पहुँचेगी। इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में देवास, नागद, उज्जैन, नागदा, शामगढ़, रामगंज मंडी, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, भरतपुर एवं मथुरा स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। इस ट्रेन में 1 सेकंड एसी, 3 थर्ड एसी, 12 स्लीपर और 4 सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे।

डॉ. अम्बेडकर नगर-पटना स्पेशल ट्रैन

गाड़ी संख्या 09343 डॉ. अम्बेडकर नगर-पटना स्पेशल 18 अप्रैल से 27 जून तक संचालित की जाएगी। यह ट्रेन डॉ. अम्बेडकर नगर से प्रति गुरूवार को 18.30 बजे चलकर रतलाम मंडल के इंदौर (19.05/19.15), फतेहाबाद चंद्रावतीगंज (20.08/20.10), उज्जैन (20.45/20.55) और मक्सी (21.25/21.27) होते हुए शुक्रवार को 18.30 बजे पटना पहुंचेगी।

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09344 पटना-डॉ. अम्बेडकर नगर स्पेशल 19 अप्रैल से 28 जून तक पटना से प्रति शुक्रवार को 21.30 बजे चलकर रतलाम मंडल के मक्सी (21.00/21.02, शनिवार), उज्जैन (20.45/20.55), फतेहाबाद चंद्रावतीगंज (22.10/22.12) और इंदौर (23.10/23.15) होते हुए प्रति शनिवार को 23.55 बजे डॉ. अम्बेडकर नगर पहुंचेगी।

इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में इंदौर, फतेहाबाद चंद्रावतीगंज, उज्जैन, मक्सी, संत हिरदाराम नगर, विदिशा, बीना, सागर, दमोह, कटनी मुड़वारा, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पं. दीनदयाल उपाध्याय जं., बक्सर, आरा एवं दानापुर स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। इस ट्रेन में 2 सेकंड एसी, 6 थर्ड एसी, 2 थर्ड एसी इकोनॉमी, 6 स्लीपर और 3 सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे।

Share This Article