Advertisement

पीयूष भार्गव कांड: राष्ट्रीय महिला आयोग ने कलेक्टर को लिखा पत्र

महिला उपयंत्री के यौन शोषण मामले में आयोग में शिकायत दर्ज

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

अक्षरविश्व न्यूज|उज्जैन। नगर निगम की महिला उपयंत्री से यौन शोषण मामले से घिरे संविदा पर पदस्थ कार्यपालन यंत्री पीयूष भार्गव के विरुद्ध राष्ट्रीय महिला आयोग में शिकायत दर्ज हो गई है और उसने जांच शुरू कर दी है। मामले में आयोग ने कलेक्टर नीरजकुमार सिंह को भी पत्र लिखकर जानकारी मांगी है। दूसरी ओर निगम प्रशासन द्वारा की गई जांच रिपोर्ट अभी सार्वजनिक नहीं की गई है।

निगम ने भार्गव को पॉवरलेस करने के अलावा कोई कार्रवाई नहीं की है। नगर निगम के कार्यपालन यंत्री भार्गव से आयुक्त आशीष पाठक ने सभी प्रभार वापस ले लिए हैं, लेकिन पद से हटाने की कार्रवाई अभी तक न कर एक बड़े रहस्य को जन्म दे दिया है। सूत्रों के अनुसार पर्दे के पीछे रहकर भार्गव सडक़ों के चौड़ीकरण के काम कर सकें, इसी उद्देश्य से संविदा नियुक्ति निरस्त करने की कार्रवाई करने की दिशा में निगम ने कोई कदम आगे नहीं बढ़ाया है। इससे संकेत यह लिया जा रहा है कि निगम की जांच रिपोर्ट भी गोलमाल हो सकती है।

Advertisement

मार्च अंत में आयोग तक पहुंचा मामला

राष्ट्रीय महिला आयोग ने मामले की जांच शुरू कर दी है। महिला उपयंत्री की शिकायत 29 मार्च को पहुंची। इसे आयोग ने 8/सी250005328/2025/एनसीडब्ल्यू/एमके/केव्हाय नाम से रजिस्टर्ड की है। आयोग ने कहा है कि यह शिकायत प्रक्रियाधीन है तथा जल्द ही इस पर कार्रवाई की जाएगी। सूत्रों के अनुसार आयोग ने कलेक्टर नीरज कुमार सिंह को भी इसे मेल पर भेजा है। हालांकि कलेक्टर से इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है।

Advertisement

Related Articles