साउथ कोरिया में रविवार को बैंकॉक से आ रहा जेजू एयर का विमान मुआन एयरपोर्ट पर क्रैश हो गया। न्यूज एजेंसी AP के मुताबिक विमान में 175 पैसेंजर और 6 क्रू मेंबर समेत 181 लोग सवार थे। अब तक 174 शव बरामद किए जा चुके हैं।
रेस्क्यू टीम ने जानकारी दी है कि 2 लोगों को जिंदा बचा लिया गया है। बाकी 12 यात्रियों के मारे जाने की आशंका जताई गई है। मरने वालों में 79 पुरुष और 77 महिलाएं हैं। इसके अलावा 11 शवों की अब तक पहचान नहीं हो पाई है।
हादसा भारतीय समय के मुताबिक सुबह 5:37 बजे (लोकल टाइम सुबह 9:07 बजे) हुआ। प्लेन मुआन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंड करने वाला था। उसी समय लैंडिग गियर में खराबी का पता चला। इस वजह से उसके पहिए खुलकर नीचे नहीं आए।
पहिए न खुलने पर विमान की इमरजेंसी में बेली लैंडिंग कराई गई। इसमें प्लेन की बॉडी सीधे रनवे से टकराती है। इस दौरान विमान रनवे पर फिसलता हुआ एयरपोर्ट की बाउंड्री वाल से जा टकराया। टकराते ही विमान में तेज धमाका हुआ और वह आग का गोला बन गया।
हादसे के बाद एयरपोर्ट पर ऑपरेशन बंद कर दिए गए। सभी लोकल और इंटरनेशनल फ्लाइट्स रद्द कर दी गईं। रायटर्स के मुताबिक कंट्रोल टॉवर से प्लेन को टकराने का अलर्ट भेजा गया था।