PM मोदी कान्हा नगरी में पहुंचे ,दर्शन करने वाले पहले प्रधानमंत्री

By AV NEWS

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश की कृष्णनगरी मथुरा पहुंचे। यहां सबसे पहले प्रधानमंत्री ने श्रीकृष्ण जन्मस्थान में दर्शन किए और पूजा पाठ की। इसके बाद ब्रज रज कार्यक्रम में पहुंचेंगे। वहां वह लोगों को संबोधित करेंगे। इसके अलावा मीरा बाई पर डाक टिकट और 525 रुपये का सिक्का जारी करेंगे।

पीएम ने जन्मस्थान के गर्भ गृह और भागवत भवन में दर्शन कर पूजा की। पीएम ने हाथों में पुष्प रख श्रीकृष्ण की पूजा की। इस दौरान पंडितों ने उनकी पूजा संपन्न करवाई।

पीएम मोदी पहले प्रधानमंत्री हैं, जो श्रीकृष्ण जन्मभूमि पहुंचे। पीएम मोदी 1991 में श्रीकृष्ण जन्मभूमि जा चुके हैं, लेकिन वह उस समय भाजपा के संगठन मंत्री थे।मथुरा में प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। लगभग 1500 पुलिसकर्मी तैनात हैं। प्रधानमंत्री के आगमन पर मथुरा नगरी छावनी में तब्दील है। चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मी तैनात हैं। चौराहों पर बैरिकेटिंग की गई है।

Share This Article