Advertisement

PM मोदी ने दिया स्वच्छता का संदेश खुद उठाया कचरा और प्लास्टिक बोतल ,देखें Video

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को प्रगति मैदान इंटीग्रेटिड ट्रांसिट कॉरिडोर टनल और अंडरपास का उद्घाटन किया। उद्घाटन के बाद पीएम टनल का निरिक्षण करने लगे। इसी दौरान एक अजब नजारा देखने को मिला। दरअसल, चलते हुए पीएम को किनारे पर एक रैपर और प्लास्टिक की बोतल गिरी हुई दिखाई दी।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

इसके बाद उन्होंने खुद इस कचरे को उठाकर देशवासियों को स्वच्छ भारत का संदेश दिया। इससे पहले भी पीएम कई बार सफाई का संदेश देते और खुद कचरा उठाते हुए देखे गए हैं।

स्वच्छ भारत अभियान के पैरोकार प्रधानमंत्री आसपास के वातावरण को साफ रखने पर जोर देते हैं और इसका पालन भी करते हैं। इससे पहले 2019 में पीएम मोदी को तमिलनाडु के मामल्लपुरम (महाबलिपुरम) के एक समुद्र तट पर प्लॉगिंग (जॉगिंग करते हुए कूड़ा उठाना) करते हुए देखा गया था।

Advertisement

उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा था, ‘आज सुबह मामल्लापुरम में एक समुद्र तट पर प्लॉगिंग की। यह 30 मिनट से अधिक समय तक चला। अपनी इकट्ठा की हुई चीजों को जयराज को सौंप दिया, जो होटल के कर्मचारियों में से एक हैं। आइए हम इस बात को सुनिश्चित करें कि हमारे सार्वजनिक स्थान साफ-सुथरे रहेंगे! आइए हम यह भी सुनिश्चित करें कि हम फिट और स्वस्थ रहेंगे।’

प्लॉगिंग 2016 के आसपास स्वीडन में एक संगठित गतिविधि के रूप में शुरू हुआ और बाद में 2018 में यह अन्य देशों में फैल गया। प्रधानमंत्री ने दिल्ली की पहली 1.6 किलोमीटर लंबी सुरंग का उद्घाटन किया। इससे पूर्वी दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद से इंडिया गेट और मध्य दिल्ली के अन्य क्षेत्रों जाने वाले लोगों को आईटीओ, मथुरा रोड और भैरों मार्ग पर मिलने वाले ट्रैफिक जाम से मुक्ति मिलेगी। साथ ही समय, ईंधन और पैसे की बचत होगी।

पीएम ने कहा, ‘समय पैसा है।’ उन्होंने कहा कि अगर सरकार लोगों के लिए 100 रुपए की घोषणा करती है, तो यह सुर्खियां बन जाती है लेकिन अगर 200 बचाए जाते हैं, तो इसके बारे में ज्यादा बात नहीं होती। लोगो को संबंधित करते हुए पीएम ने बताया कि इस टनल को बनाना आसान नहीं था। जिन सड़कों के आसपास यह कॉरिडोर बना है, वो सड़कें दिल्ली की सबसे व्यस्त सड़कों में से एक है। वहीं टनल के ऊपर सात रेलवे लाइन गुजरती है।

Related Articles